Bihar Farmer Registry | Bihar Agri Stack Portal Registration 2025: बिहार किसान रजिस्ट्री शुरू, ऐसे करे रजिस्ट्रेशन

By Divya Josh

Published On:

Bihar Agri Stack Portal

Bihar Farmer Registry 2025: नमस्कार दोस्तों, भारत सरकार द्वारा नया Agri Stack Portal लॉन्च किया गया है जिसे Farmer Registry Portal भी कहा जाता है। एग्री स्टेक पोर्टल यानि कि फार्मर रजिस्ट्री में सभी किसान की भूमि स्वामित्व (land ownership) Details को digitally Store करता है। जिसका उदेश्य किसानो को सरकारी और निजी संस्थाओं से डिजिटली जोड़ना (Connect Digitally) है ताकि किसानो को आसानी से सरकारी योजना एवं कृषि-उन्मुख सेवा (Agriculture-oriented services) का दिया जा सके।

बिहार सरकार ने किसान पंजीकरण (Bihar Farmer Registry) पोर्टल को शुरू कर दिया है। अगर आप बिहार राज्य से है और अपनी जमीन का रजिस्ट्री करवाना चाहते है तो आपको Bihar Agri Stack Portal की वेबसाइट bhfr.agristack.gov.in पर जाना होगा और अपनी Land Details का Registraion करवाना पड़ेगा।

आज हम आपको इस लेख में Bihar Farmer Registry कैसे किया जाता है उसकी पुरी जानकारी देने वाले है इसलिए आप इस लेख को Last तक जरूर पढ़े और दूसरे किसान भाईओ को ये लेख शेयर करे ताकि वे भी Bihar Agri Stack Portal Registration 2025 कर सके।

लेख के अंत में आपको बिहार किसान पंजीकरण करने की Direct Link दी है वहा से आप Farmer Registry कर सकते है।

What is Agri Stack Portal ? एग्रीस्टेक पोर्टल क्या है

Agri Stack Portal एक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजना (digital infrastructure project) है जिसका उद्देश्य भारत में कृषि सेवा को सभी किसान तक आसानी से पहोचाना है। यह पोर्टल किसानों को सरकारी और निजी संस्थाओं से जोड़ने के लिए डेटा और डिजिटल सेवाओं का उपयोग करता है जो उन्हें अनुकूलित सेवाएँ प्रदान कर सकते हैं।

What is Farmer Registry? फार्मर रजिस्ट्री क्या है

Agri Stack Portal पर किसानो को Land Ownership Details Registraion करवाना पड़ता है, फिर किसानों को एक किसान आईडी (Farmer ID) दी जाती है जिसे Farmer Registry कहा जाता है। Farmer Registry करने के बाद किसान की जमींन का सारा Data Digitally Store हो जायेगा। जिससे सरकार सभी Gov योजना का लाभ किसानो को आसानी से दे सके। Pm Kisan Samman Nidhi Yojana का लाभ लेने के लिए Farmer Registry करवाना अनिवार्य है।

Farmer Registry 2025 Highlight

Post NameBihar Farmer Registry 2025
Post TypeFarmer Registry
DepartmentsAgriculture Department Of India
Name of Portal Agri stack Portal
Mode Online
Apply ForFarmer ID (Farmer Registry)
Official Websitebhfr.agristack.gov.in

Benefits of Bihar Farmer Registry | बिहार फार्मर रजिस्ट्री के लाभ

Agri stack Portal पर आप Farmer Registry करवाते है तो आपको निचे दिए गए लाभ पात्र होंगे।

  • किसानो को किसान सम्मान निधि योजना का 6000 रुपये का लाभ मिलेगा।
  • फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की प्रक्रिया आसान हो जाएगी और इसका त्वरित Approval भी सुनिश्चित होता है।
  • यदि कोई किसान पर प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, सूखा या ओलावृष्टि आती है, तो पंजीकृत होने पर उसे बिना बार-बार सत्यापन करवाना नहीं पड़ता और किसान को तुरंत मुआवजा प्राप्त होता है।
  • किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का सीधा लाभ प्राप्त होगा, जिससे वे अपनी फसल उचित मूल्य पर बेच सकेंगे।
  • सरकार द्वारा Agristack Portal पर भूमि की जानकारी को डिजिटल रूप से संग्रहीत किया जाता है, जिससे विभिन्न सरकारी योजनाओं (Government Schemes) का लाभ किसान तक पहुंचना सरल और पारदर्शी बन जाता है।
  • एक बार Agristack Portal पर Farmer Registry का पंजीकरण कराने के बाद, किसानों को विभिन्न योजनाओं के लिए बार-बार Registration कराने की जरूरत नहीं होगी। एक ही जानकारी से सभी योजनाओं में लाभ लिया जा सकेगा।

Bihar Farmer Registry Required Documents | किसान आईडी पंजीकरण के लिए जरुरी दस्तावेज

  • Aadhar Card
  • Mobile number linked with aadhar card
  • “Khasra” and “Khatauni”
  • Bank account details

How apply Bihar Farmer Registry (Bihar Agri stack Portal)? बिहार फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण कैसे करे ?

Bihar Farmer Registry करवाना है तो सबसे पहले आपको Bihar Agri stack Login करना पड़ेगा, जिसकी प्रक्रिया हमने निचे स्टेप बाय स्टेप दी है।

सबसे पहले आपके मोबाईल या लेपटॉप में Bihar Agri stack Portal की ऑफिसियल वेबसाइट bhfr.agristack.gov.in ओपन करे।

Create New User Account

  • bhfr.agristack.gov.in वेबसाइट Open करने के बाद आपको “Farmer” विकल्प पसंद करना है।
  • फिर आपको “Create New User Account विकल्प पर क्लिक करना है। निचे फोटो में दिया है ऐसे
Bihar Farmer Registry
  • अब नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको Aadhaar e-KYC करना होगा।
  • फिर आपका रजिस्टर मोबाईल नंबर डालना होगा और OTP डालना है
  • अब आपकी Aadhaar details automatically fetched हो जाएगी
  • अब आपकी Personal Details जैसे की NameDate of BirthGender, और Address वेरीफाई करना है
  • अब आपको green Colour के “Verified Ok बटन पर क्लिक करना है और एक Popup Open होगा
  • अब आपके आधार लिंक मोबाईल नंबर पर ओटीपी आएगा वो डाले और Verify बटन पर क्लिक करे
  • जब आप Verify पर क्लिक करोगे तो ऐसा एक मेसेज आपको डिस्प्ले पर दिखाई देगा –  Verification Successfully – Your user account has been successfully activated. You can now log in to register and manage your account. 

Set a Password

  • अब आपको strong password बनाना है (e.g., Abc@123).
  • Password Confirm करे और “Create My Account” पर क्लिक करे
  • अब आपका Account Agristack Portal पर बन गया है

Log in to Your Account

  • आपका खाता बनने के बाद आपको लॉगिन पेज पर जाना है और Farmer सिलेक्ट करना है फिर आपका मोबाईल नंबर और पासवर्ड डालना है फिर केप्च्या कोड डाल के Login पर क्लिक करना है।

Fill in Farmer & Land Details

  • अब नया पेज ओपन होगा उस मे आपको “Register as Farmer” पर क्लिक करना है
  • NameDate of BirthAddress, और Caste Category की डिटेल्स एक बार आपको चेक करनी है
  • फिर आपको “Caste Category” सिलेक्ट करनी है
  • फिर आपको Identity Type में SO (Son of)“, Wo”(Wife of”), Co (Care of), or Do (Daughter Of सिलेक्ट करके नाम डालना है
  • अब नया “Farmer Details page” Open होगा। इस पेज में आपके पास डिटेल्स हे वही डाले क्योकि इस पेज पर जानकारी भरना अनिवार्य नहीं है।
  • अब नया Land ownership details पेज ओपन होगा, जिसमे आपको “Farmer Type” में “Owner” विकल्प सिलेक्ट करना है।
  • फिर In Occupation Details में आपको “Agriculture और Land owning Farmer” दोनों में से कोई सिलेक्ट करना है।
  • फिर आपको In Land Details – Owned Land वाले विभाग में “Fetch Land Details” पर क्लिक करना है।
  • अब नया Popup खुलेगा जिसमे आपको  District, Taluka और Village की माहिती भरना है।
  • अब आपको  Survey Number, Sub Survey Number डालकर Submit बटन पर क्लिक करना है।
  • आपकी land details ऑटोमेटिक आ जाएगी फिर आपको आपकी जमींन सिलेक्ट करनी है
  • अब आपको “Verify All Land” पर क्लिक करना है।

Submit the Application

  • Department of Approval के लिए आपको Agriculture और Revenue में से किसी एक सिलेक्ट करना है
  • अब Farmer Consent में “I Agree” पर क्लिक करे
  • अब आपको  Save पर क्लिक करना है।

E-Sign with Aadhaar

  • अब आपका ये लास्ट स्टेप है जिसमे आपको आपका आधार नंबर डालना है फिर Submit करना है
  • अब OTP आएगा वो डाले
  • अब आपका रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट हो जायेगा हुए आपको Kisan ID मिल जाएगी जिसकी PDF Download करके सुरक्षित रखे

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको Bihar Farmer Registry 2025 | Bihar Agri Stack Portal Registration 2025 की पूरी प्रक्रिया के बारे में माहिती दी है। इस लेख को दूसरे किसान भाई तक शेयर जरुरु करे।

Important Link

Official website Click Here
Bihar farmer Registry Direct Link

Divya Josh

I am a blogger with 4 years of experience in content writing. I have published articles related to Yojana, Bharti, and the latest updates.

Leave a Comment