Farmer Registry 2025 : नमस्कार मेरे प्यारे मित्र यदि अगर आप लोग भी एक किसान हैं तो आज के इस डिजिटल युग में किसानों तक सरकार के द्वारा लाभ तभी पहुंचाया जाता है जब किसान लोग ऑनलाइन के माध्यम से पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर लेंगे तो ऐसे में आप सभी भारतीय किसान के लिए आज का यह आर्टिकल काफी ज्यादा महत्वपूर्ण साबित होने वाला है।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम सभी किसान को Farmer Registry 2025 के बारे में संपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं सभी राज्य के किसान लोग फार्मर रजिस्ट्री 2025 में कैसे कर सकते हैं इसकी जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं ताकि किसान को सरकार के द्वारा मिलने वाला सभी सब्सिडी का लाभ और सभी योजना का लाभ आसानी से प्राप्त हो सके।
Farmer Registry 2025 Overview
Name Of The Article | Farmer Registry 2025 |
Date Of The Article | 06 January 2025 |
किसके लिए उपयोगी है | सभी भारतीय किसान के लिए |
Benefits | किस को फायदा मिलेगा |
Registry Mode | Online |
Official Website | आर्टिकल के अंत में लिंक दी है |
Full Details Information | Please Read This Article Carefully |
Farmer Registry 2025 क्या है ?
आप सभी किसान को बताना चाहते हैं कि फार्मर रजिस्ट्री एक प्रणाली है जो की फार्मर रजिस्ट्री में सभी किसान की जानकारी डिजिटल रूप से सुरक्षित रहता है यह आप लोग सही सुन पा रहे हैं ।
जो कि किसान अपनी भूमि का विवरण तथा इसके साथ फसल की जानकारी और बैंक खाता नंबर एवं सभी जरूरी डेटा को सरकारी पोर्टल पर आसानी से दर्ज कर पाएंगे ।
और सरकार के द्वारा चलाए जा रहा है सभी विभिन्न प्रकार की योजना का आसानी से फायदा ले पाएंगे और अपना विकास सुनिश्चित कर सकेंगे।
फार्मर रजिस्ट्री की आवश्यकता क्यों है? : Farmer Registry 2025
- डिजिटल पहचान के लिए किस को फार्मर रजिस्ट्री 2025 की आवश्यकता होती है ।
- इसके साथ ही सरकारी योजना का सीधा लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री की आवश्यकता है ।
- और फसल का सही मूल्यांकन हेतु सभी किसान के लिए फार्मर रजिस्ट्री आवश्यकता है।
फार्मा रजिस्ट्री के फायदे
- फार्मर रजिस्ट्री का प्रक्रिया काफी ज्यादा सरल रखा गया है।
- एवं किसान के सभी डॉक्यूमेंट का काफी ज्यादा आसानी से डिजिटल सुरक्षा हो जाएगा ।
- जो की आप लोगों का डॉक्यूमेंट डिजिटल रूप से स्टोर हो जाएगा।
- और फार्मर रजिस्ट्री की सहायता से किसान का सटीक पहचान आसानी से हो जाएगा ।
- एवं सभी किसान लोगों को योजना का लाभ काफी ज्यादा आसानी से प्राप्त होने लगेगा फार्मर रजिस्ट्री के बाद।
किसान पंजीकरण 2025 के लिए डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- भूमि रिकॉर्ड
- पासबुक
- फसल की जानकारी
- इत्यादि डॉक्यूमेंट अपने पास में आप तमाम किसान जरूर रखें
How to Agri stack Farmer Registry 2025 Online
किसान पंजीकरण के लिए आप सभी लोगों को निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना आवश्यक है।
किसान रजिस्ट्री ऑनलाइन स्व-पंजीकरण एग्री स्टैक पोर्टल
1. आधिकारिक वेबसाइट Agri stack portal पर जाएं:
- कोई भी वेब ब्राउज़र खोलें और “Agri stack [आपके राज्य का नाम]” (राज्यवार अलग-अलग लिंक) सर्च करे।
- अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें।
![एग्रीस्टैक [आपके राज्य का नाम]](https://agristack.org/wp-content/uploads/2024/12/AgristackGoogleSearch-ezgif.com-png-to-webp-converter.webp)
- वेबसाइट खुलने के बाद, “Log in As” विकल्प में “Farmer” चुनें । इस तरह

2. Creat New User Account:
- “Create New Account“ विकल्प पर क्लिक करें ।
- अपना Aadhaar Number दर्ज करें और “Submit“ पर क्लिक करें ।

- आपके Aadhaar-linked mobile number पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
- ओटीपी दर्ज करें और “Verify“ पर क्लिक करें ।

- आपकी आधार डिटेल्स ऑटोमेटिक फेंच हो जाएगी

3. Personal Details भरें:
- अपना नाम , जन्मतिथि , लिंग और पता सत्यापित करें ।
- यदि किसी विवरण को अद्यतन करने की आवश्यकता हो तो सुधार करें।
- हरे रंग के “Verified Ok” पर क्लिक करें और नीचे दी गई छवि की तरह पॉपअप खुल जायेगा ।
- अपना मोबाइल नंबर सत्यापित करने के लिए , आपको अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, उस ओटीपी को दर्ज करें और ‘verify‘ बटन पर क्लिक करें।

- वेरीफाई पर क्लिक करने के बाद, डिस्प्ले पर मैसेज इस तरह दिखेगा- Verification Successfully – Your user account has been successfully activated. You can now log in to register and manage your account.
4. अब पासवर्ड सेट करें:
- एक मजबूत पासवर्ड बनाएं (e.g., Name@123)
- पासवर्ड की पुष्टि करें और “Create My Account” पर क्लिक करें ।
5. अपने खाते में Log in करें:
- अपना खाता बनाने के बाद, पुनः “Farmer” चुनें।
- अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें .
- कैप्चा कोड भरें और Login पर क्लिक करें ।

Farmer & Land Details कैसे भरें:
1. Farmer Details भरें:
- अब ““Register as Farmer”“ पर क्लिक करें ।

- नाम , जन्मतिथि , पता और जाति केटेगरी सहित अपनी जानकारी सत्यापित करें ।
- अपनी Caste Category और Identity Type चयन करें – जैसे कि “SO (Son of)“, Wo”(Wife of”), Co (Care of), or Do (Daughter Of), So सिलेक्ट हो तब पिता का नाम और Wo सिलेक्ट हो तो पति का नाम डाले , अंग्रेजी और स्थानीय भाषा में Identifier का नाम आवश्यक है

- Farmer Details page पर , किसान पैन नंबर, Minority Religion (except Hindu), किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) विवरण, किसान विकलांगता और बचत खाता विवरण दर्ज करें। यदि आपके पास ये सभी विवरण नहीं हैं, तो कोई बात नहीं अगर आप ये विवरण नहीं भरते फिर भी चलेगा। यह फॉर्म भरना अनिवार्य नहीं है।

- आप Residential Details Agristack page पर पता जांचें , यदि आप इसमें सुधार करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए “Insert latest residential details” चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा।

- अब Land ownership details पेज पर,“Farmer Type” में “Owner” विकल्प चुनें ।
- Occupation Details में आपको नीचे दिए गए दो विकल्पों में से एक चुनना होगा। अगर आप किसान हैं तो दूसरा विकल्प चुनें। 1 .Agriculture, 2 . Land owning Farmer
- Land Details – Owned Land में,“Fetch Land Details” पर क्लिक करें

2. Land Details भरें:
- “Fetch Land Details” पर क्लिक करने के बाद एक नया पॉपअप खोलें और अपना जिला, तालुका और गांव चुनें ।

- अपना Survey Number, Sub Survey Number, दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करें, फिर ” Select Owner and Identifier Name” Automatically जमींन के Owner का name Fetch हो जायेगा और अब नाम पे क्लिक करे।
- आपकी भूमि का विवरण स्वचालित रूप से प्रदर्शित हो जाएगा।
- वह भूमि चुनें (चेक बॉक्स करे) जिसे आप पंजीकृत करना चाहते हैं और सबमिट पर क्लिक करें । नीचे दी गई छवि देखें।
- फिर “Verify All Land” पर क्लिक करें ।

3. Submit the Application:
- Department of Approval के लिए आपको Agriculture और Revenue दोनों मे से कोई एक विकल्प चुनना है।
- Farmer Consent में “I Agree” विकल्प पर क्लिक करें और, और “Is For Use Case Request (USCR)”” बॉक्स को चेक करें , Save पर क्लिक करें ।
आधार के साथ E-Sign:
- अपना आधार नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें ।
- आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
- ओटीपी दर्ज करें और प्रक्रिया पूरी करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद आपको किसान आईडी मिलेगी और आप पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं ।
E-Sign with Aadhaar करने के बाद आपको एक Farmer Id दी जाएगी जिसे आप अच्छी तरह से संग्रहित करके रखे।
Agristack Farmer Registry State-wise
- Agristack Farmer Registry Andhra Pradesh,
- Agristack Farmer Registry Arunachal Pradesh,
- Agristack Farmer Registry Assam,
- Agristack Farmer Registry Bihar,
- Agristack Farmer Registry Chhattisgarh,
- Agristack Farmer Registry Goa,
- Agristack Farmer Registry Gujarat,
- Agristack Farmer Registry Haryana,
- Agristack Farmer Registry Himachal Pradesh,
- Agristack Farmer Registry Jharkhand,
- Agristack Farmer Registry Karnataka,
- Agristack Farmer Registry Kerala,
- Agristack Farmer Registry Maharashtra,
- Agristack Farmer Registry Manipur,
- Agristack Farmer Registry Meghalaya,
- Agristack Farmer Registry Mizoram,
- Agristack Farmer Registry MP,
- Agristack Farmer Registry Nagaland,
- Agristack Farmer Registry Odisha,
- Agristack Farmer Registry Punjab,
- Agristack Farmer Registry Rajasthan,
- Agristack Farmer Registry Sikkim,
- Agristack Farmer Registry Tamil Nadu,
- Agristack Farmer Registry Telangana,
- Agristack Farmer Registry Tripura,
- Agristack Farmer Registry UP,
- Agristack Farmer Registry Uttarakhand,
- Agristack Farmer Registry West Bengal
Farmer Registry 2025 Online Link
Farmer Registry 2025 Online | उत्तर प्रदेश बिहार महाराष्ट्र गुजरात मध्य प्रदेश |
Whatsapp Button Click Now | Home Page Button Click Now |
Farmer Registry 2025 FAQs
Q. 1 क्या फार्मर रजिस्ट्री सभी किसान के लिए जरूरी है?
जी हां बिना फार्मर रजिस्ट्री के आपे सरकार के द्वारा मिलने वाला फायदा नहीं ले सकते हैं।
Q. 1 फार्मर रजिस्ट्री करने के लिए क्या शुल्क भी लगता है?
जी नहीं बिल्कुल फ्री में आप लोग घर बैठे फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं।