TRAI Sim Rule 2025 : दोस्तों क्या आप लोग भारत के रहने वाले व्यक्ति हैं और आप सभी जिओ का या एयरटेल का या बीएसएनल का या वोडाफोन आइडिया का सिम उपयोग करते हैं तो आप सभी लोगों के लिए बहुत ही बड़ी मौज हो चुकी है। जी हां बिल्कुल आप सभी सुन पा रहे हैं। जो की सभी लोग को बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि₹20 में आप सभी लोगों का अब 120 दिन सिम चालू रहने वाला है।
जों की इस आर्टिकल के माध्यम से TRAI Sim Rule 2025 के बारे में पूरी विस्तार से चर्चा किया जाएगा। आप सभी लोग आखिर अब बिना रिचार्ज कराए हुए कितना दिन तक अपने सिम को एक्टिव रह सकते हैं। इसकी पूरी चर्चा हम इस पोस्ट के माध्यम से करने वाले हैं। तो सभी कंपनी की यूजर से रिक्वेस्ट है कि आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ना ना भूलें।
सभी लोगो रिचार्ज करने से मिली राहत – TRAI Sim Rule 2025
TRAI Sim Rule 2025 के अंतर्गत हम बताना चाहते हैं कि अगर आप सभी लोग एक के अलावा कोई दूसरा सिम भी उपयोग करते हैं कोई खास तरह की जरूरत के लिए तो आप सभी लोगों को अच्छी तरह से मालूम होना चाहिए कि सभी कंपनी के लगभग रिचार्ज प्लांस को महंगा कर दिया गया है। जिससे सेकेंडरी सिम का रिचार्ज करना मुश्किल हो जाता है।
तो अब आप लोगों के लिए खुशखबरी है क्योंकि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नियम के अनुसार जिओ, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया एवं बीएसएनएल के लगभग करोड़ों यूजर्स को काफी बड़ी खुशखबरी मिल चुका है। जो कि अब आप लोगों को महंगे रिचार्ज करने से छुटकारा मिलने वाला है।
TRAI के नियम ने दी बड़ी राहत
दोस्तों जितने भी व्यक्ति लोग सिम उपयोग करते हैं वह लोग इस डर के कारण सिम जल्दी-जल्दी रिचार्ज करवाते हैं कि मेरा कहीं सिम बंद ना हो जाए तो इसी समस्या को देखते हुए TRAI मोबाइल यूजर्स कंज्यूमर हैंडबुक (TRAI consumer handbook) के द्वारा नए नियम को जारी कर दिया गया है।
जिसके मुताबिक अगर आप सभी लोग 90 दिन तक सिम पर रिचार्ज नहीं करते हैं तो आप लोगों का सिम ना डीएक्टिव होगा और ना ट्रांसफर होगा मतलब कि बिना रिचार्ज का 90 दिन तक आप लोग अपने सिम को चालू रख सकते हैं।
सिर्फ ₹20 में 120 दिन सिम चालू रहेगा
TRAI Sim Rule 2025 के अंतर्गत आप सभी लोग को बताना चाहते हैं कि रिचार्ज नहीं करने पर 90 दिन तक आप लोगों का सिम चालू रहेगा और इसमें अगर ₹20 का प्रीपेड बैलेंस है तो आप सभी लोगों का सिम चालू रहने के वैलिडिटी और 30 दिन बाद जाएगा यानी की कुल मिलाकर ₹20 में 120 दिन सिम चालू रहने वाला है।
15 दिनों की मिलती है मोहलत
TRAI Sim Rule 2025 के अंतर्गत जो ₹20 में 120 दिन तक सिम चालू हो रहा है इसके बाद भी 15 दिन का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है मतलब की 120 दिन तक अगर आप सभी रिचार्ज नहीं करते हैं और इसके बाद जो 15 दिन का समय मिल रहा है इसके भीतर आप लोगों को रिचार्ज करवा लेना है नहीं तो आपका सिम पूरी तरह से डीएक्टिव और ट्रांसफर कर दिया जाएगा उसके बाद आप सिम को पुनः चालू नहीं करवा पाएंगे।