SBI Paid Internship Program 2025: एसबीआई Paid इंटर्नशिप प्रोग्राम 2025 के लिए यहां से करें ऑनलाइन आवेदन, स्टूडेंट के लिए सुनहरा अवसर

By Rajiv

Published On:

SBI Paid Internship Program 2025

SBI Paid Internship Program 2025 : दोस्तों यदि आप लोग इंटर्नशिप करने के लिए सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल की मदद से हम बहुत ही अच्छी खबर लेकर आ चुके हैं, आप लोग को जानकारी देना चाहूंगा कि भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया के द्वारा SBI Paid Internship Program 2025 को जारी कर दिया गया है। यह इंटर्नशिप करके करियर को आप आसानी से बूस्ट कर सकते हैं।

साथ ही साथ इंटर्नशिप के दौरान हर महीने में ₹1000 से लेकर 16000 रुपए तक भत्ता दिए जाएंगे। साथ ही इस पोस्ट के माध्यम से विस्तार पूर्वक SBI Paid Internship Program 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया बताएंगे। तो पूरी पूरी जानकारी जानने हेतु यह पोस्ट ही आपके लिए लाभदायक होने वाला है। जो लोग इस पोस्ट को अध्ययन करते हैं उन लोगों का कैरियर तेजी से बूस्ट हो जाएगा।

SBI Paid Internship Program 2025 के हाइलाइट्स

  • इसके बैंक का नाम स्टेट बैंक आफ इंडिया है।
  • यह आर्टिकल आपके करियर के लिए है।
  • इसका इंटर्नशिप प्रोग्राम का नाम SBI Youth For India Fellowship 2025 – 2026 है।
  • successful & satisfactory completion of the Fellowship के बाद 90000 रुपए मिलेगा।

SBI Paid Internship Program 2025 के अंतर्गत मिलने वाला आर्थिक सहायता राशि

SBI Paid Internship Program 2025 के अंतर्गत निम्नलिखित आर्थिक सहायता राशि प्रदान किए जाएंगे।

  • इंटर्नशिप के समय रहन-सहन तथा खान-पान हेतु 16000 रुपए हर महीने दिए जाएंगे।
  • इंटर्नशिप के समय यातायात और ट्रांसपोर्ट हेतु ₹2000 हर महीने में दिए जाएंगे।
  • इंटर्नशिप के समय प्रोजेक्ट संबंधित खर्चों हेतु ₹1000 हर महीने में दिए जाएंगे।
  • संतोषजनक व सफलतापूर्वक इन्टर्नशिप प्रोग्राम पूरा होने पर ₹90000 आर्थिक सहायता राशि दिए जाएंगे।
  • निवास स्थल से लेकर प्रोजेक्ट स्थल तक आवाजाही हेतु 3rd AC Train किराया दिए जाएंगे।
  • स्वास्थ्य तथा सुरक्षा हेतु बीमा लाभ दिए जाएंगे।

SBI Paid Internship Program 2025 के योग्यता

  • ग्रेजुएशन की डिग्री 1 अक्टूबर 2025 से प्राप्त होना चाहिए।
  • Indian citizen, a citizen of Nepal or Bhutan, or an Overseas Citizen of India (OCI) का नागरिक उम्मीदवार को होना चाहिए।
  • आयु सीमा 21 साल से 32 साल के बीच में होना चाहिए।
  • आदि

    SBI Paid Internship Program 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

    • SBI Paid Internship Program 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं,
    • तो रजिस्ट्रेशन करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिए हैं,
    • जहां क्लिक कर देना होगा।
    • क्लिक कर देने के बाद APPLICATION PROCESS OVERVIEW के तहत ही https://change.youthforindia.org के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
    • नया पेज ओपन हो जाने के बाद सभी जानकारी को सही-सही भर देना होगा।
    • सभी दस्तावेज भी स्कैन करते हुए अपलोड कर देना होगा।
    • सबमिट के बटन पर क्लिक करके रसीद का प्रिंट आउट निकाल लेना होगा।

    SBI Paid Internship Program 2025 Link

    DirectApply Button Click Now
    DirectOfficial Website Button Click Now
    Whatsapp Button Click NowHome Page Button Click Now

    Rajiv

    मेरा नाम राजीव है। में इंजीनियरिंग करता हु। में दिव्यजोश में लेटेस्ट सरकारी जॉब , योजना के बारे में कंटेंट लिखता हु।

    Leave a Comment