Post Office PPF Yojana : ₹1 लाख जमा करने पर इतने साल बाद मिलेंगे ₹43,72010 रुपए

By Rajiv

Published On:

Post Office PPF Yojana

Post Office PPF Yojana : पोस्ट ऑफिस के द्वारा ऐसा बहुत सारा स्कीम को शुरू किया गया है। जिसमें आप सभी लोग पैसा निवेश कर सकते हैं। और काफी ज्यादा बढ़िया रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। तो इसी स्कीम में से एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्कीम है, जिसका नाम पोस्ट ऑफिस पीपीएफ योजना 2025 है। यह एक दीर्घकालिक निवेश स्कीम है। इस स्कीम में निवेश किया गया पैसा हमेशा के लिए सुरक्षित रहेगा।

आप सभी लोग पोस्ट ऑफिस पीपीएफ योजना 2025 के तहत जो राशि निवेश करते हैं। इस निवेश की गई राशि पर 1 साल में ब्याज दर पोस्ट ऑफिस के द्वारा आप लोगों को इस स्कीम के अंतर्गत 7.1% दिया जाता है। साथ ही साथ सुरक्षित रिटर्न के साथ टैक्स बचत का भी आप सभी लोग लाभ आसानी से प्राप्त कर पाएंगे।

Post Office PPF Yojana 2025 Overview

Name Of The ArticlePost Office PPF Yojana
किसके द्वारा शुरू किया गया है?Post Office
Name Of The Yojana Post Office PPF Yojana 2025
कितने रुपए जमा करना है₹1 लाख रुपए
कितना रिटर्न मिलेगा?₹43,72010

Post Office PPF Yojana 2025 संक्षिप्त परिचय

पोस्ट ऑफिस के द्वारा शुरू किया गया पोस्ट ऑफिस पीपीएफ योजना 2025 के तहत भारत के रहने वाले प्रत्येक नागरिक लोग रुपया निवेश कर सकते हैं। आप सभी लोग अगर ₹100000 जमा करते हैं। तो कुछ साल बाद आप सभी लोगों को कुल मिलाकर ₹43,72010 रुपए प्राप्त होने वाला है। जी हां बिल्कुल आप लोग सही बात सुन पा रहे हैं। जिसकी विस्तृत जानकारी नीचे उल्लेखित की गई है।

Post Office PPF Yojana के ब्याज दर

Post Office PPF Yojana के ब्याज दर की चर्चा यहां पर किया जाएगा तो हम आप लोगों को बताना चाहते हैं कि अभी के समय में पोस्ट ऑफिस पीपीएफ योजना 2025 पर 7.5% का ब्याज दर दिया जा रहा है। जो कि यह ब्याज 1 साल में आप लोगों को मिलेगा। साथ ही साथ आप सभी लोग मिनिमम ₹500 जमा कर सकते हैं। और इसके साथ ही आप सभी लोग मैक्सिमम ₹150000 रुपए तक पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम 2025 के तहत जमा कर पाएंगे।

Post Office PPF Yojana के तहत खुलवाए गए खाता 50 साल तक चालू रख पाएंगे

और आप लोगों को बताना चाहते हैं कि मेच्योर यह 15 साल में हो सकता है। तथा आप सभी लोग चाहते हैं कि 5 साल के लिए आगे भी बढ़ा पाएंगे। मतलब की अधिकतम आप लोग 50 साल तक के लिए पोस्ट ऑफिस पीपीएफ योजना के तहत खुलवाए गए खाते को चालू रख पाएंगे।

Post Office PPF Yojana – मिनिमम 500 जमा करना अनिवार्य

लेकिन आप सभी लोगों को सबसे महत्वपूर्ण बात ध्यान रखने की जरूरत है कि जितना साल तक आप खाता चालू रखना चाहते हैं, उतना साल तक आप लोग को मिनिमम ₹500 जमा करना होगा। नहीं जमा करने पर आपका खाता बंद कर दिया जाएगा।

Post Office PPF Yojana के तहत मिलेगा लोन

साथ ही साथ आप लोगों को यहां पर जानकारी बताना चाहते हैं कि निवेश के साथ इस स्कीम में लोन की सुविधा भी दिया गया है। आप सभी लोग जैसे ही खाता खुलवा लेते हैं। तो उसके 3 साल बाद जमा किए हुए राशि का 25% तक आप सभी लोग लोन आसानी से प्राप्त कर पाएंगे। जो कि यह लोन मिनिमम ब्याज दर पर आप सभी लोग को मिलेगा।

आप सभी लोग अगर पोस्ट ऑफिस पीपीएफ योजना 2025 के तहत खुलवाए गए खाते में हर साल ₹100000 का निवेश करते हैं, तो 25 साल बाद कुल मिलाकर ₹68,72,010 रुपया आप लोगों को मिलने वाला है जो की निवेश की मूल राशि इसमें केवल ₹25,00,000 है। तथा ब्याज दर इसमें ₹43,72,010 रुपए शामिल किया गया है। तो अगर आप लोग निवेश करने के लिए सोच रहे हैं, तो यह योजना में निवेश करना आप लोगों के लिए अच्छा विकल्प है।

Rajiv

मेरा नाम राजीव है। में इंजीनियरिंग करता हु। में दिव्यजोश में लेटेस्ट सरकारी जॉब , योजना के बारे में कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment