Post Office PPF Scheme – 1,2,3,4,5,6 हजार करने पर मिलेंगे पूरे ₹2278000/-

By Rajiv

Published On:

Post Office PPF Scheme: 1,2,3,4,5,6 और 7 हजार जमा पर मिलेंगे 22 लाख 78 हजार

Post Office PPF Scheme : यदि अगर आप सभी लोग भविष्य के लिए पैसा सुरक्षित करना चाहते हैं। जैसे कि भविष्य में आने वाले शादी के लिए या भविष्य के किसी भी कार्य हेतु पैसा सुरक्षित करना चाहते हैं। और इसके लिए कोई स्कीम बढ़िया से बढ़िया खोज रहे हैं। जिसमें पैसा निवेश करने पर अधिक रिफंड मिले तो आप सभी के लिए बहुत ही बढ़िया स्कीम पोस्ट ऑफिस के द्वारा जारी कर दिया गया है।

जी हां पोस्ट ऑफिस के सबसे बढ़िया स्कीम का नाम Post Office PPF Scheme है। आप सभी को इस स्कीम के तहत बहुत ही कम रुपए जमा करने होंगे और लाखों रुपया आप सभी लोगों को मिलने वाले हैं। यह लाखों रुपए से आप अपनी लड़की का शादी कर सकते हैं या कोई अन्य खर्चे में उपयोग कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम क्या है?

Post Office PPF Scheme को पोस्ट ऑफिस के द्वारा शुरू किया गया है यह एक बचत स्कीम है। आप सभी लोग कमाए हुए पैसे में से कुछ पैसा इस स्कीम के तहत निवेश कर सकते हैं। साथ ही साथ मैच्योरिटी पर ब्याज सहित रकम आप सभी लोगों को इस स्कीम के तहत निवेश की गई राशि का मिलेगा। सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस स्कीम में आप लोगों का पैसा डूबने वाला नहीं है। क्योंकि यह सरकार के द्वारा रजिस्टर्ड पोस्ट ऑफिस के स्कीम है। इसमें ग्रांटेड रिटर्न मिलेगा।

इस स्कीम में कौन अकाउंट खुलवा सकता है

Post Office PPF Scheme के अंतर्गत भारत के गरीब और आमिर दोनों प्रकार के व्यक्ति इस स्कीम के अंतर्गत खाता खुलवा सकते हैं। साथ ही साथ महिला, पुरुष एवं नाबालिक बच्चे का भी पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम के अंतर्गत खाता आसानी से खुल जाएगा।

यदि अगर आप सभी लोग खाता ओपन करवाना चाहते हैं तो नजदीकी डाकघर में चल जाए। और वहां से योजना से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करें एवं फार्म प्राप्त करके अच्छी तरह से भरकर जमा करके आप सभी खाता खुलवा लें।

पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम में कितना जमा कर सकते हैं

Post Office PPF Scheme के अंतर्गत यदि अगर आप सभी अपना खाता खुलवा लिए हैं तो आप अब निवेश करने के लिए सोच रहे होंगे तो आप सभी को बता दे की मिनिमम ₹500 अब जमा कर सकते हैं।

और सालाना अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक जमा कर पाएंगे जी हां इस लिहाजे आप सभी लोग ₹1000 ₹2000, ₹3000, ₹4000, ₹5000 या ₹6000 … ₹10,000 भी आसानी से जमा कर सकते हैं।

इस स्कीम के तहत खाता खुलवाने के लिए लगने वाला डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज का दो फोटो
  • चालू मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • निवास स्थान का सर्टिफिकेट
  • आदि

1,2,3,4,5,6 हजार करने पर मिलेंगे पूरे ₹2278000/-

Post Office PPF Scheme के अंतर्गत कितने रुपए जमा करने पर आखिर कितना रुपए मिलेंगे इसके विस्तार पूर्वक जानकारी आप सभी को यहां पर हम देंगे जो की आप सभी लोग को अधिकतम इस स्कीम के तहत ₹2278000/- मिलेंगे।

प्रति महीने जमा करने की राशि ( रुपए )15 साल में कुल मिलाकर जमा राशि ( रुपए में )
ब्याज दर ( % )ब्याज की कुल राशि ( ₹ )मैच्योरिटी पर मिलने वाली कुल राशि ( रुपए )
10001,80,0007.1145457₹325457
2000₹3,60,0007.1290913₹650913
3000₹5400007.1436370₹976370
4000₹7200007.1581827₹1301827
5000₹9000007.1727284₹1627284
6000₹10800007.1872740₹1952740
7000₹12600007.11018197₹2278197
8000₹14400007.11163654₹26033654

Rajiv

मेरा नाम राजीव है। में इंजीनियरिंग करता हु। में दिव्यजोश में लेटेस्ट सरकारी जॉब , योजना के बारे में कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment