PM Kisan Rejected List 2025 : दोस्तों आप सभी लोगों को अच्छी तरह से मालूम होना चाहिए कि किसान लोगों के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पीएम किसान योजना को चलाया जा रहा है तो ऐसे में अगर आप लोग भी पीएम किसान योजना के लिए आवेदन किए हैं तो आप लोगों के लिए बहुत ही बड़ी खबर सामने निकलकर आ चुका है जी हां बिल्कुल सही सुन पा रहे हैं।
आप सभी लोगों को बताना चाहते हैं कि पीएम किसान योजना के रिजेक्ट लिस्ट 2025 को जारी कर दिया गया है और अगर पीएम किसान रिजेक्टेड लिस्ट 2025 में आप सभी लोगों का नाम रहता है तो समझ लीजिए कि आपका फॉर्म रिजेक्ट हो गया है और आप लोगों को इस योजना के तहत मिलने वाला पैसा नहीं मिलेगा तो किस कारण से रिजेक्ट हुआ है और क्या समाधान है यह जानकारी आप लोग को नीचे बताएंगे।
PM Kisan Rejected List 2025 Overview
Name Of The Article | PM Kisan Rejected List 2025 |
Date Of The Article | 03 January 2025 |
Name Of The Portal | Pm Kisan |
Name Of The Yojana | Pm Kisan Yojana |
Benefits Amount | ₹2000/ किस्त |
Rejected List Check Mode | Online |
Official Website | Click Now |
Full Details Information | Please Read This Article Carefully |
PM Kisan Rejected List 2025 संक्षिप्त परिचय
PM Kisan Rejected List 2025 के अंतर्गत संक्षिप्त में आपको जानकारी बता दे की पीएम किसान योजना के तहत जो हर किस्त की राशि ₹2000 दिया जाता है वह आप लोग को नहीं मिलने वाला है अगर आप सभी का फॉर्म रिजेक्ट हो गया है तो और फॉर्म रिजेक्ट होने का मुख्य कारण क्या है तथा फॉर्म रिजेक्ट हो गया है तो सुधार कैसे होगा यह पूरी जानकारी नीचे पूरी विस्तार से आप सभी लोगों को मिलने वाला है।
PM Kisan Rejected List 2025 – पीएम किसान योजना फॉर्म रिजेक्ट होने का कारण
PM Kisan Rejected List 2025 के अंतर्गत आप सभी लोग का फॉर्म ऐसे ही रिजेक्ट नहीं हुआ है इसका कुछ मुख्य कारण भी है जो कि नीचे कुछ इस प्रकार से है-
- गलत आईएफएससी कोड :- दोस्तों आप लोगों को बता दे कि अगर आप सभी के बैंक खाते में आईएफएससी कोड कुछ और है और फॉर्म में आईएफएससी कोड कुछ और भर्ती है अथवा की गलत आईएफएससी कोड भर दिए हैं तो फॉर्म आपका रिजेक्ट हो गया है।
- बैंक खाता संख्या गलत :- अगर आप पासबुक से मिलान करके फॉर्म में बैंक खाता संख्या नहीं भले हैं गाकत भर दिए हैं तो इस कारण से भी रिजेक्ट हो गया है ।
- आधार से लिंक ना होना :- और यह भी हो सकता है कि आपका खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं होगा ।
- 18 वर्ष न पूरा होना :- तथा मुख्य कारण में से यह भी है कि न्यूनतम उम्र 18 वर्ष आपका पूरा नहीं होगा
- केवाईसी पूरी न होना :- और केवाईसी जिनका पूरी नहीं है उनका भी फॉर्म रिजेक्ट हो गया है।
पीएम किसान योजना रिजेक्ट के समाधान – PM Kisan Yojana Rejected List 2025
PM Kisan Rejected List 2025 के अंतर्गत जिनका फॉर्म रिजेक्ट हो गया है वह लोग निम्नलिखित तरीके से इसका समाधान कर सकते हैं।
- अगर आईएफसी कोड गलत के कारण रिजेक्ट हुआ है तो पोर्टल पर जाकर पुनः आपको आईएफएससी कोड सही कर लेना है।
- तथा गलत अगर आप खाता नंबर दर्ज कर दिए हैं तो ऑफीशियली वेबसाइट या अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर इसका सुधार करवाना होगा।
- तथा अगर आपका खाता से आधार कार्ड लिंक नहीं होगा तो यह बैंक में जाकर लिंक करवा लेना अनिवार्य होगा।
- और न्यूनतम उम्र 18 वर्ष नहीं पूरा होगा तो आपको प्रतीक्षा करने की जरूरत है।
- एवं ई केवाईसी के कारण फॉर्म रिजेक्ट हुआ है तो जल्द से जल्द पीएम किसान योजना के वेबसाइट पर जाकर E केवाईसी प्रक्रिया ओटीपी के माध्यम से पूरी।
PM Kisan Rejected List 2025 – पीएम किसान योजना रिजेक्ट सूची 2025 को हल करने के चरण
अगर आप सभी लोगों का पीएम किसान योजना रिजेक्ट लिस्ट 2025 में नाम आ गया है तो इसे हल करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया फॉलो करना अनिवार्य है।
- सबसे पहले आप लोग पीएम किसान योजना के ऑफीशियली वेबसाइट pmkisan.gov.in पर प्रवेश करें ।
- इसके बाद किसान कॉर्नर पर चले जाएं ।
- और “Updation of Self- Registered Farmers” पर आप लोगों को क्लिक करना जरूरी है ।
- फिर नए पेज में 12 अंक का आधार संख्या एवं कैप्चा कोड अच्छे से दर्ज करना अनिवार्य है ।
- आप लोग को अंत में सबमिट विकल्प पर क्लिक करना जरूरी है ।
- फिर स्क्रीन पर एडिट करने वाला बटन दिखाई देगा तो इस पर क्लिक करके सही विवरण आप लोग आसानी से अपडेट कर सकते हैं।
How To Download PM Kisan Rejected List 2025 – पीएम किसान रिजेक्टेड लिस्ट 2025 डाउनलोड कैसे करें
- पीएम किसान रिजेक्ट लिस्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए आप ऑफीशियली वेबसाइट pmkisan.gov.in और प्रवेश करें ।
- एवं किसान कॉर्नर पर आप सभी लोग अवश्य चले जाएं ।
- तथा स्वयं पंजीकृत किसानों / सीएससी किसानों की स्थिति का लिंक ढूंढना आपको अनिवार्य है ।
- और उस पर क्लिक कर देना जरूरी है ।
- एवं नया पेज में किसान का नाम तथा माता और पिता का नाम और इत्यादि जानकारी दर्ज करें ।
- एवं स्थिति विकल्प पर आप सभी लोग को क्लिक करना अनिवार्य है ।
- उसके बाद फॉर्म रिजेक्ट होने का कारण दिखाई देगा ।
- तो ऊपर बताया गया प्रक्रिया को फॉलो करके इसका समाधान कर पाएंगे।
PM Kisan Rejected List 2025
PM Kisan Yojana Rejected List 2025 | Rejected List Download Click Now |
Whatsapp Button Click Now | Home Page Button Click Now |
PM Kisan Rejected List 2025 FAQs
Q. 1 पीएम किसान योजना रिजेक्ट लिस्ट 2025 में नाम आ गया है तो कैसे सुधार होगा
आपको आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपना विवरण अपडेट कर लेना होगा
Q. 2 पीएम किसान योजना रिजेक्ट लिस्ट 2025 को ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें
पीएम किसान योजना के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर पाएंगे।