Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana: पशुपालकों को देगी यह योजना मोटा फायदा, जानिए पूरी खबर

By Divya Josh

Published On:

Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana

Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने हाल ही में पशुपालकों के लिए एक नई योजना की शुरूआत की है. इस योजना का नाम मुख्यमंत्री मंगल पशु बीमा योजना है. इसका उद्देश्य पशुपालकों के पशुओं का बीमा कर उन्हें आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है.

पशुपालक इस योजना के तहत आप अपने पशुओं का ₹5 लाख तक का बीमा करवा सकते है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन mmpby.rajasthan.gov.in पर जाके करना होगा।  तो चलिए इस योजना में मिलने वाली राशि, पात्रता और पशुओं की उम्र से जुड़ी जानकारी नीचे जानते है.

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना क्या है ?  (What is Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana)

राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के लिए एक मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल लॉन्च किया है. इस योजना की शुरुआत 2024-25 के बजट (बिंदु संख्या 132) के तहत की गई है.

  • इस योजना में पहली बार 5-5 लाख दुधारू गाय-भैंस, 5-5 लाख भेड़-बकरी, और 1 लाख ऊंट का बीमा किया जाएगा. बीमा कवरेज के लिए सरकार ने 400 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव किया है.

योजना के लिए पशु की उम्र का निर्धारण

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत बीमा का लाभ उठाने के लिए निम्नलिखित के बीच उम्र निर्धारित की गई है।

  • गाय (दुधारू) की 3 से 12 साल,
  • भैंस (दुधारू) की 4 से 12 साल,
  • बकरी (मादा) की 1 से 6 साल ,
  • भेड़ (मादा) की 1 से 6 साल,
  • ऊंट (नर और मादा) की 2 से 15 साल

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत पशुओं की कीमत |

Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana Pashu Price

 

  • गाय (दुधारू) की किंमत ₹3000 प्रति लीटर प्रति दिन के आधार पर कीमत तय होगी, लेकिन अधिकतम ₹40,000 प्रति गाय होगी.
  • भैंस (दुधारू) की ₹4000 प्रति लीटर प्रति दिन के आधार पर कीमत तय होगी, लेकिन अधिकतम ₹40,000 प्रति भैंस होगी.
  • बकरी (मादा) की अधिकतम किंमत ₹4000 प्रति बकरी होगी.
  • भेड़ (मादा) कि किंमत अधिकतम ₹4000 प्रति भेड़ होगी.
  • ऊंट (नर और मादा) की अधिकतम किंमत ₹40,000 प्रति ऊंट होगी.

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना आवेदन प्रक्रिया | Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana Apply Online

मंगला पशु बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पशु का बिमा करवाने की सम्पूर्ण ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है।

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की ऑफिसियल वेबसाईट  mmpby.rajasthan.gov.in पर जाएँ
  • उसके बाद “रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करें” के Green Clour के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Registration Form (पंजीकरण फॉर्म) पेज पर “मैं पंजीकरण के उद्देश्य से जन आधार के उपयोग के लिए अपनी सहमति देता हूँ। मैंने सभी नियम और शर्तें पढ़ ली हैं।” को चेक मार्क करें।
  • इसके बाद अपना Jan Aadhaar Number (जन आधार संख्या) डालें और “Fetch Details” के लिंक पर क्लिक करें।
  • आधार से लिंक मोबाईल नंबर पे OTP आएगा वो डाले और Verify बटन पे क्लिक करे।
  • अब आपके सामने योजना का रेजिस्ट्रैशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको अपने पशुओं की सभी जानकारी भरनी है और Save पर क्लिक करना है।
  • बीमा प्रक्रिया पूर्ण करने बाद आपके मोबाईल नंबर पर एस.एम.एम के माध्यम से बीमा पॉलिसी का लिंक प्राप्त होगा।
  • बिमा पॉलिसी लिंक पे आपके पशु का बिमा देख सकते है।

Divya Josh

I am a blogger with 4 years of experience in content writing. I have published articles related to Yojana, Bharti, and the latest updates.

Leave a Comment