Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2025 : 30000 से अधिक सीटों के लिए मिलेगा निशुल्क कोचिंग, फटाफट करें अप्लाई!

By Rajiv

Published On:

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2025

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2025 : मुख्यमंत्री जी के द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2025 को शुरू कर दिया गया है। इस योजना के जानकारी विज्ञप्ति जारी करके विस्तार पूर्वक दिया गया है। यदि अगर आप सभी लोग एक विद्यार्थी हैं। और बिल्कुल मुफ्त में कोचिंग करना चाहते हैं। तो आप लोगों के लिए यही यह योजना लाभदायक होने वाला है। 1 फरवरी 2025 से मुख्यमंत्री के द्वारा शुरू किया गया अनुप्रति कोचिंग योजना का आवेदन प्रक्रिया चालू हो चुका है।

निशुल्क कोचिंग योजना का आप सभी लोग इस अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत आसानी से लाभ प्राप्त कर पाएंगे। लगभग 30000 से अधिक छात्र एवं छात्राओं को बिल्कुल मुफ्त में कोचिंग देने का लक्ष्य अनुप्रति कोचिंग योजना 2025 के तहत निर्धारित किया गया है। आप सभी इस लेख के द्वारा Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2025 के Full Details जान पाएंगे।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के सीट विवरण

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2025 के तहत लगभग 30000 से अधिक विद्यार्थियों को मुक्त कोचिंग मिलने वाला है। जो की 30000 से अधिक सीट रिक्त हैं।

Exam NamesSeat Number
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा4,50
RPSC संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा)9,00
सब इंस्पेक्टर परीक्षा21,00
Reet Exam28,50
Constable Exam24,00
कनिष्ठ सहायक तथा पटवारी और अन्य परीक्षा36,00
बैंकिंग की अलग-अलग परीक्षा9,00
आरआरबी के सभी परीक्षा9,00
सीडीएस तथा एसएससी एवं यूपीएससी के सभी परीक्षा9,00
JEE तथा NEET की परीक्षा12,000
CLAT परीक्षा6,00
CIFC तथा CUET8,00
CS IIT तथा CUET
8,00
CMA FC तथा CUET
8,00
Total Seat Number30000 से अधिक

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए योग्यताएं क्या रखा गया है

  • योजना में फॉर्म भरने के लिए मूल निवासी आपकी राजस्थान की होनी चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के अलावा किसी भी वर्ग से आपको आना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले उम्मीदवार के माता-पिता का 1 साल का ₹8 लाख रुपए अधिकतम चाहिए।
  • मेरिट लिस्ट में नंबर रहने पर कोचिंग इंस्टिट्यूट में मुफ्त एडिशन ले पाएंगे।
  • पहले से किसी भी सरकारी योजना का लाभ आपको प्राप्त नहीं होना चाहिए।
  • आपके माता-पिता सरकारी नौकरी में कार्यरत नहीं होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का आवेदन कब से कब तक करेंगे

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2025 के लिए आवेदन आप सभी लोग निर्धारित किया गया तिथि के अंदर ही करेंगे जो की 1 फरवरी को प्रारंभ तिथि मानकर आप सभी लोग आवेदन करेंगे जबकि 10 फरवरी 2025 को अंतिम तिथि मानकर योजना में आप सभी लोग आवेदन करेंगे।

योजना में आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट

  • Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2025 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरना चाहते हैं तो निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होना चाहिए।
  • Aadhar Card
  • passport photo
  • mobile number
  • email id
  • signature
  • caste certificate
  • nivas certificate
  • income certificate
  • qualification certificate and marksheet
  • passbook
  • etc

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं

कुछ स्टेप्स को फॉलो करते हुए मुफ्त में आप योजना में फॉर्म भर पाएंगे।

  • Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2025 का आवेदन करने के लिए आप लोग सबसे पहले राजस्थान सामाजिक एवं अधिकारिकता विभाग के वेबसाइट पर जा सकते हैं।
  • यहां पर आ जाने के बाद योजना से संबंधित सभी दिशा – निर्देश को ध्यानपूर्वक आप लोग पढ़ सकते हैं।
  • और अप्लाई करने के लिए SJMS Portal पर SIGN-IN/ LOGIN आप सभी लोग सफलतापूर्वक कर सकते हैं।
  • जो कि लोगों एसएसओ आईडी और पासवर्ड के द्वारा आप LOGIN कर पाएंगे।
  • लॉगिन हो जाने के बाद Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2025 का एप्लीकेशन फॉर्म अपने डिवाइस पर आप प्राप्त कर सकते हैं
  • जिसे ध्यानपूर्वक भर सकते हैं।
  • और दस्तावेज भी आप सभी लोग एप्लीकेशन फॉर्म में अपलोड कर सकते हैं।
  • Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2025 का एप्लीकेशन फॉर्म भरने की पुष्टि करने हेतु सबमिट विकल्प का चयन कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिंक

Rajiv

मेरा नाम राजीव है। में इंजीनियरिंग करता हु। में दिव्यजोश में लेटेस्ट सरकारी जॉब , योजना के बारे में कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment