NAREGA Job Card Download 2025 : Aadhar Card Se Job Card Download 2025 : नरेगा जॉब कार्ड से मिलेगा ₹1,20,000 रूपया का लाभ?

By Rajiv

Published On:

Job Card Download 2025

NREGA Job Card Download 2025 : नमस्कार दोस्तों यदि अगर आप सभी लोग असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक / मजदूर हैं. और आप लोग भी Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act, 2005 के तहत नरेगा जॉब कार्ड / लेबर कार्ड बनवा लिए हैं. एवं आप सभी लोगों का किसी कारणवश जॉब कार्ड खो चुका है. तो आप सभी के लिए आज का यह आर्टिकल महत्वपूर्ण होने वाला है. क्योंकि इस आर्टिकल की माध्यम से NREGA Job Card Download 2025 के पूरी डिटेल विस्तार से हम बताने का प्रयास करेंगे।

जितने भी मजदूर लोगों का जॉब कार्ड खो चुका है. वह लोगों को अब बिल्कुल भी टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि आप लोग घर बैठे बिल्कुल मुफ्त में यह आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. एवं NREGA JOB CARD डाउनलोड करने के लिए आप सभी लोगों को अपने पास में पंजीकरण नंबर तथा आधार नंबर को तैयार रखना है. इसके साथ ही डायरेक्ट आप सभी को OFFICIAL वेबसाइट जॉब कार्ड डाउनलोड करने वाला इस आर्टिकल के माध्यम से मिलने वाला है

NREGA Job Card Download 2025 Overview

Article NameNREGA Job Card Download 2025
मनरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्या चाहिए?पंजीकृत मोबाइल नंबर एवं आधार संख्या
Name Of The Card Job Card
Benefits राशि120000 रूपया जॉब कार्ड के तहत मिलेगा
जॉब कार्ड डाउनलोड करने का माध्यमOnline है
जॉब कार्ड डाउनलोड करने वाला डायरेक्ट लिंकIs आर्टिकल में हम आगे दे दिए हैं।
जॉब कार्ड डाउनलोड करने की पूरी डिटेलआर्टिकल ध्यानपूर्वक अंत तक अध्ययन करके जॉब कार्ड डाउनलोड करने की पूरी डिटेल प्राप्त करें।

How To Download NREGA Job Card Download 2025 Online Step By Step

जॉब कार्ड 2025 में डाउनलोड करने के लिए स्टेप बाय स्टेप जानकारी हम आप लोगों को यहां पर विस्तार से बताने वाले हैं।

  • NREGA Job Card Download 2025 के लिए आप सभी लोग को सबसे पहले मनरेगा गूगल में सर्च करना होगा।
  • फिर आप सभी लोगों को पंचायत वाले विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
Job Card Download 2025
  • इसके बाद आप सभी के स्क्रीन पर नए पेज दिखाई दे रहा होगा।
  • तो आप लोग को अब General Reports ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • फिर State का सिलेक्शन करना होगा।
  • एवं आप लोगों को Financial Year और Distict, Block, Panchayat सफलतापूर्वक सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद Proceed वाले विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब नया पेज आप सभी के स्क्रीन पर दिखाई दे रहा होगा।
  • तो आप लोग को Job Card /Employment register वाले सेक्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • फिर जॉब कार्ड का लिस्ट आप सभी के स्क्रीन पर खुला हुआ दिखाई दे रहा होगा।

Nrega job card attedance check

  • अब आप सभी लोग अगर NREGA Online Attendance चेक करना चाहते हैं।
  • तो महात्मा गांधी नरेगा के ऑफीशियली वेबसाइट पर https://nrega.nic.in प्रवेश कर जाना होगा।
  • यहां पर आ जाने के बाद रिपोर्ट वाले क्षेत्र पर क्लिक कर देना होगा।
  • और नया पेज में आप लोगों को कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • एवं वेरीफाई कोड पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद नया पेज आप सभी के डिवाइस पर खुला हुआ दिखाई दे रहा होगा।
  • तो आप लोगों को राज्य का चयन करना होगा।
  • एवं R21 Mobile Monitoring Systemb वाले क्षेत्र में आ जाना होगा।
  • तथा Gram Panchayat Identification For NMMS पर क्लिक कर देना होगा।
  • फिर जिला, प्रखंड, पंचायत सफलतापूर्वक सेलेक्ट कर लेना होगा।
  • एवं अब आप सभी अपना हाजिरी बहुत ही आसानी से देख पाएंगे।
Job Card Download 2025

Job Card Download 2025 Link

Job Card Download 2025 Download Button Click Now
Job Card Download 2025 Official Website

Job Card Download 2025 FAQs

Q. 1 क्या जॉब कार्ड खो जाने पर पुनः डाउनलोड किया जा सकता है?

जी हां अगर आप सभी लोगों का जॉब कार्ड खो चुका है तो आप सभी लोग ऑनलाइन के माध्यम से जॉब कार्ड फिर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q. 2 जॉब कार्ड 2025 में डाउनलोड करने के लिए क्या चाहिए?

आप सभी लोगों के पास में पंजीकरण मोबाइल नंबर एवं आधार नंबर उपलब्ध होना चाहिए।

Q. 3 क्या जॉब कार्ड डाउनलोड करने के लिए कोई चार्ज भी लगता है?

जी नहीं आप लोग घर बैठे ऑनलाइन के द्वारा बिल्कुल फ्री में जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajiv

मेरा नाम राजीव है। में इंजीनियरिंग करता हु। में दिव्यजोश में लेटेस्ट सरकारी जॉब , योजना के बारे में कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment