JEECUP UP Polytechnic Admission 2025 : बड़ी खुशखबरी यूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 के लिए विज्ञप्ति हुआ जारी, एडमिशन का आवेदन शुरू

By Rajiv

Published On:

JEECUP UP Polytechnic Admission 2025

JEECUP UP Polytechnic Admission 2025: यदि अगर आप सभी लोग एक विद्यार्थी हैं. और आप लोग भी अगर पॉलिटेक्निक का कोर्स करना चाहते हैं. एवं आप सभी लोग JEECUP UP Polytechnic Admission 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार अगर कर रहे हैं. तो आपका इंतजार का समय समाप्त हो चुका है।

क्योंकि JEECUP UP Polytechnic Admission 2025 Notification को सफलतापूर्वक जारी कर दिया गया है. तो पॉलिटेक्निक कोर्स करने वाले सभी विद्यार्थी के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल काफी ज्यादा लाभदायक सिद्ध होने वाला है. क्योंकि आप सभी लोग को एडमिशन से जुड़ी पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल के द्वारा देंगे।

लेख का नामJEECUP UP Polytechnic Admission 2025
एग्जाम एंड काउंसलिंग का नामसंयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश

Joint Entrance Examination Council (Polytechnic), Uttar Pradesh
सत्र Examination, Admission and eCounselling Services for Session 2025
आवेदन तिथि15 जनवरी 2025 से 30 अप्रैल 2025
JEECUP UP Polytechnic Admission 2025 आवेदन साधनऑनलाइन
Full Details Information Of JEECUP UP Polytechnic Admission 2025लेख पूरा पढ़े

JEECUP UP Polytechnic Admission 2025 Important Date

JEECUP UP Polytechnic Admission 2025 के लिए क्या महत्वपूर्ण तिथि रखा गया है. इसकी अगर बात की जाए तो 15 जनवरी 2025 से एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू हो चुका है. एवं एडमिशन प्रक्रिया 30 अप्रैल 2025 तक चलेगा।

  • एडमिशन आवेदन प्रारंभ तिथि :- 15 जनवरी 2025
  • एडमिशन आवेदन आखिरी तिथि :- 30 अप्रैल 2025

JEECUP UP Polytechnic Admission 2025 Application Fees

एडमिशन के लिए आवेदन करने हेतु आवेदन करने का शुल्क की जानकारी निम्नलिखित है।

  • सामान्य वर्ग और ओबीसी तथा EWS वर्ग का आवेदन करने का शुल्क :- ₹300
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग का एडमिशन हेतु आवेदन शुल्क :- ₹200

JEECUP UP Polytechnic Admission 2025 Age Limits

  • एडमिशन आवेदन करने का मिनिमम उम्र :- 14 साल
  • एडमिशन के लिए अधिकतम आयु :- NA

JEECUP UP Polytechnic Admission 2025 Education Qualifications

कोर्स का नामपढ़ाई सीमा
इंजीनियरिंग में डिप्लोमा35% अंक के साथ 10वीं कक्षा पास, 50% मार्क्स PCM में
एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में डिप्लोमाएग्रीकल्चर सब्जेक्ट के साथ कक्षा 10वीं पास, PCM और एग्रीकल्चर में 50% अंक
फैशन डिजाइनिंग और गवर्नमेंटस टेक्नोलॉजी
Class 10 Exam Passed with 35% Marks
होम साइंस35% अंक के साथ 10वीं कक्षा पास
टेक्सटाइल डिजाइन35% अंक के साथ 10वीं कक्षा पास
टेक्सटाइल डिजाइन ( प्रिंटिंग )35% अंक के साथ 10वीं कक्षा पास
मॉडर्न ऑफिसर मैनेजमेंट और सेक्रेटेरिएट सर्विसइंटरमीडिएट पास
लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंसइंटरमीडिएट पास
फार्मेसी में डिप्लोमासाइंस से 12वीं पास
बायोटेक्नोलॉजी में पीजी डिप्लोमाबायोलॉजी, केमिस्ट्री या बायोकेमेस्ट्री सब्जेक्ट में बीएससी डिग्री
कंप्यूटर एप्लीकेशन में पीजी डिप्लोमाबैचलर डिग्री किसी भी मान्यता यूनिवर्सिटी के द्वारा
मार्केटिंग और सेल्स मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा , कस्टमर 1 एयर सर्विस मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा
टूरिज्म और ट्रैवल मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा, beauty और हेल्थ केयर, एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन, टेक्सटाइल डिजाइन, फैशन टेक्नोलॉजी
मास कम्युनिकेशन, कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग, वेब डिजाइनिंग, एकाउंटेंसी की कंप्यूटराइज्ड अकाउंट एंड टैक्सेशन, रिटेल मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा
होटल मैनेजमेंट और कैटरिंग में डिप्लोमा 50% अंक के साथ 12वीं पास
एयरक्राफ्ट मेंटिनेस इंजीनियरिंग में डिप्लोमाPCM ग्रुप के विषय के साथ 12वीं पास
एयरक्राफ्ट, मेंटिनेस इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
PCM ग्रुप के विषय के साथ 12वीं पास
इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में पीजी डिप्लोमाकिसी भी ब्रांच से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
इंजीनियरिंग में डिप्लोमासाइंस से 12वीं पास या दसवीं कक्षा और आईटीआई सर्टिफिकेट
इंडस्ट्री सेफ्टी में पोस्ट डिप्लोमाकिसी भी स्ट्रीम से बीई / बीटेक डिग्री

How To Apply Online For JEECUP UP Polytechnic Admission 2025?

  • JEECUP UP Polytechnic Admission 2025 के लिए अगर आप सभी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं।
  • तो आधिकारिक पोर्टल पर आ जाना है
  • एवं JEECUP UP Polytechnic Admission 2025 पर क्लिक कर देना है।
  • फिर Click Here For New Registration बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर लेना है ।
  • इसके बाद आप लोगों को पोर्टल पर लॉगिन करना है।
  • और उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 के लिए फॉर्म भर देना है।
  • एवं आवेदन फार्म में डॉक्यूमेंट को अटैच करना है।
  • तथा आप लोग को ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • अंत में पॉलिटेक्निक ऐडमिशन फॉर्म सबमिट करना है।

JEECUP UP Polytechnic Admission 2025 Link

JEECUP UP Polytechnic Admission 2025- Direct LinkApply Online
JEECUP UP Polytechnic Admission 2025 NoticeShort Notification
Whatsapp
My Website

Rajiv

मेरा नाम राजीव है। में इंजीनियरिंग करता हु। में दिव्यजोश में लेटेस्ट सरकारी जॉब , योजना के बारे में कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment