Jamin Ka Rasid Kaise Nikale 2025 : जमीन की रसीद घर बैठे डाउनलोड करें

By Rajiv

Published On:

Jamin Ka Rasid Kaise Nikale

Jamin Ka Rasid Kaise Nikale : दोस्तों यदि अगर आप सभी लोगों का निवासी बिहार का है और अगर आपका बिहार में जमीन उपलब्ध है तो जमीन के रसीद अगर आप सभी लोगों का खो जाता है तो अब आप लोगों को बिल्कुल भी टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि जमीन के रसीद प्राप्त करने के लिए आप सभी लोगों को सरकारी दफ्तर में लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी।

क्योंकि बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा बिहार भूमि पोर्टल को जारी कर दिया गया है इस पोर्टल के सहायता से ऑनलाइन के जरिए आप सभी लोग बिहार में उपलब्ध जमीन का रसीद आसानी से निकाल सकते हैं जो की जमीन का रसीद निकालने के लिए कोई शुल्क भी नहीं लिया जाएगा तो चलिए समझते हैं पूरी जानकारी नीचे ।

How to get Online Jamin Ka Rasid Kaise Nikale

Jamin Ka Rasid Kaise Nikale के लिए आप सभी लोग निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से जमीन का रसीद 2025 में निकाल सकते हैं घर बैठे ऑनलाइन के जरिए।

  • Jamin Ka Rasid Kaise Nikale के तहत ऑनलाइन के जरिए जमीन का रसीद निकालना चाहते हैं ।
  • तो बिहार भूमि पोर्टल के वेबसाइट पर आप सभी लोग प्रवेश करें ।
Jamin Ka Rasid Kaise Nikale
Jamin Ka Rasid Kaise Nikale
  • और भू – लगान विकल्प का सफलतापूर्वक चयन करें ।
Jamin Ka Rasid Kaise Nikale
Jamin Ka Rasid Kaise Nikale
  • फिर ऑनलाइन भुगतान बटन पर आप लोग क्लिक कर दें ।
  • जो नए पेज आप सभी लोगों के स्क्रीन पर खुलेगा ।
  • इसमें जमीन से जुड़ी सभी विवरण जैसे कि जिला, अंचल ,मौजा और खाता संख्या इत्यादि दर्ज करें।
  • इसके बाद आप खोजें या सर्च विकल्प पर क्लिक कर दें ।
  • अब आप सभी लोगों के सामने एक लिस्ट दिखाई देगा ।
  • तो आप लोग अपना नाम का सफलतापूर्वक चयन कीजिए ।
  • और देखें बटन पर क्लिक कर देना होगा ।
  • आप लोगों के स्क्रीन पर जमीन की राशि दिखाई देगा ।
  • तो इसकी पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करना होगा ।
  • और प्रिंट आउट करके अपने पास में सुरक्षित रखना होगा।

Jamin Ka Rasid Kaise Nikale – बिहार भूमि पोर्टल के फायदे

जमीन का रसीद निकालने के लिए सरकार के द्वारा जारी किया गया बिहार भूमि पोर्टल के निम्नलिखित फायदे हैं।

  • सरकारी दफ्तरों में लाइन लगाने से आप लोगों को छुटकारा मिलेगा ।
  • जिसके कारण समय में भी काफी ज्यादा बचत होने वाला है।
  • जमीन का रसीद खो जाने पर पुनः प्राप्त करने की सुविधा मिलेगा ।
  • और यह सुविधा आप सभी लोगों को घर बैठे ही दिया जाएगा सरकार के द्वारा।
  • जमीन का रसीद डाउनलोड करने की काफी ज्यादा आसान प्रक्रिया हो जाएगा।
  • बिहार के तमाम नागरिक लोगों को बिहार भूमि पोर्टल का फायदा होने वाला है।

Jamin Ka Rasid Kaise Nikale FAQs

Q. 1 घर बैठे जमीन का रसीद निकालने वाला पोर्टल का नाम क्या है?

घर बैठे जमीन का रसीद निकालने वाला पोर्टल का नाम बिहार भूमि पोर्टल है।

Q. 2 क्या जमीन का रसीद खो जाने पर घर बैठे निकल जा सकता है?

जी हां बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया बिहार भूमि पोर्टल के द्वारा जमीन की रसीद खो जाने पर पुनः निकाला जा सकता है ।

Rajiv

मेरा नाम राजीव है। में इंजीनियरिंग करता हु। में दिव्यजोश में लेटेस्ट सरकारी जॉब , योजना के बारे में कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment