IBPS PO Mains score card 2025: आईबीपीएस पीओ मेन्स का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे डाउनलोड करे स्कोरबोर्ड

By Divya Josh

Published On:

IBPS PO Mains Result 2025

IBPS PO mains score card 2025: Institute of Banking Personnel Selection Board (IBPS) ने IBPS PO Mains Result 2025 को 31 जनवरी 2025 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार CRP-PO/MTs-XIV की परीक्षा दी थी वे अब अपना परिणाम देख सकते हैं और यह जान सकते हैं कि वे interview round के लिए योग्य हैं या नहीं।

2024 -25 में IBPS ने 3955 Probationary Officer (PO) Vacancies की घोषणा की थी, जिसके लिए Mains Exam 30th November 2024 को आयोजित किया गया था।

How to Check IBPS PO Mains Result 2025 – आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा परिणाम कैसे चेक करें?

जो उम्मीदवार IBPS PO Mains Exam 2025 में उपस्थित हुए थे, वे निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं:

  1. IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं।
  2. “CRP-PO/MT” सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. “Common Recruitment Process for Probationary Officer/Management Trainee-XIV” लिंक पर क्लिक करें।
  4. अब “Result for Online Mains Examination For CRP-PO/MTs-XIV” लिंक पर क्लिक करें।
  5. अपना Registration Number/Roll Number और Password/Date of Birth (DOB) दर्ज करें।
  6. Captcha Code भरकर Login बटन पर क्लिक करें।
  7. आपका IBPS PO Mains Result 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  8. रिजल्ट को Download करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट लें।

IBPS PO Mains Score Card 2025 और Cut-Off Marks

IBPS PO Score Card 2025 और Cut-Off Marks को फरवरी 2025 के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा। IBPS PO Mains Score Card में उम्मीदवारों के विषयवार अंक दिए जायँगे। IBPS PO Mains Cut-Off भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

IBPS PO Mains Result 2025 – Important Date

इवेंटतारीख
IBPS PO Mains Exam 202430 नवंबर 2024
IBPS PO Mains Result 202531 जनवरी 2025
IBPS PO Mains Cut Off 2025फरवरी 2025
IBPS PO Mains Score Card 2025फरवरी 2025
IBPS PO Interviewफरवरी 2025

IBPS PO Interview 2025

जो उम्मीदवार IBPS PO Mains Exam 2025 में Qualified हुए हैं, उन्हें अब Interview देनेको मिलेगा। यह फरवरी 2025 में आयोजित किया जाएगा। IBPS PO Interview Admit Card को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकोगे।

IBPS PO Mains Result 2025 में क्या डिटेल्स दी है

रिजल्ट में निम्नलिखित जानकारियां दी गई होंगी:

  • उम्मीदवार का पूरा नाम (Candidate’s Full Name)
  • रजिस्ट्रेशन नंबर (Registration Number)
  • रोल नंबर (Roll Number)
  • श्रेणी (Category & Sub-Category) (General/SC/ST/OBC/EWS)
  • पद का नाम (Probationary Officer/Management Trainee)
  • परीक्षा का नाम (CRP-PO/MTs-XIV)
  • Qualifying Status (Qualified/Not Qualified)

What After IBPS PO Mains Result 2025?
– रिजल्ट के बाद क्या करे ?

यदि आप IBPS PO Mains Exam 2025 में पास हुए हैं, तो आपको अब Interview Round के लिए तैयार रहना होगा।

  • IBPS PO Interview Call Letter को IBPS की वेबसाइट से डाउनलोड करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेजों को तैयार रखें।
  • IBPS PO Mains Score Card 2025 और Cut-Off Marks की जांच करें।

महत्वपूर्ण लिंक:

Official Website Click Here
BPS PO Mains Result 2025Direct Link

Divya Josh

I am a blogger with 4 years of experience in content writing. I have published articles related to Yojana, Bharti, and the latest updates.

Leave a Comment