Elabharthi Payment Status Check 2025 : राज्य सरकार के द्वारा समाज कल्याण विभाग समाज के आर्थिक सभी कमजोर वर्ग के परिवार के लिए मदद हेतु विभिन्न प्रकार की योजना को शुरू किया गया है। जैसे की विकलांग पेंशन योजना हो गया और विधवा पेंशन योजना हो गया तथा वृद्धा पेंशन योजना हो गया तो ऐसे में आप लोग भी इसमें से किसी भी योजना का लाभ लेते हैं और इसकी भुगतान की स्थिति चेक करना चाहते हैं।
तो यह आर्टिकल भुगतान की स्थिति चेक करने के लिए काफी ज्यादा मदद होने वाला है जो कि आप सभी लोगों को पोस्ट के द्वारा Elabharthi Payment Status Check 2025 के बारे में संपूर्ण जानकारी अंत तक जुड़कर प्राप्त कर लेना है। सभी लोगों को मालूम होना चाहिए की 60 वर्ष से अधिक और 80 वर्ष से काम के बुजुर्ग व्यक्ति को ₹400 पेंशन दिया जाता है। तथा 80 साल से अधिक के व्यक्ति को ₹600 पेंशन दिया जाता है।
तो यह पैसा आप सभी लोगों को खाते में आ रहा है कि नहीं इसकी जानकारी आप लोग को पेंशन की स्थिति जांच करने के बाद ही मालूम होने वाला है एवं पेंशन की स्थिति जांच करने की पूरी डिटेल नीचे मिलेगा।
Elabharthi Payment Status Check 2025 Overview
Name Of The Article | Elabharthi Payment Status Check 2025 |
किस योजना का पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं | विकलांग पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना |
पेंशन भुगतान की स्थिति चेक करने के लिए क्या चाहिए ? | आधार संख्या या पासबुक नंबर |
राशि | 60 से 80 वर्ष के व्यक्ति को ₹400 प्रति महीना एवं इससे अधिक के वरिष्ठ नागरिक को ₹600 प्रति महीना। |
Check Mode | Online |
Elabharthi Payment Status Check 2025 – Elabharthi Portal क्या है ?
Elabharthi Payment Status Check 2025 के तहत ई लाभार्थी पोर्टल आखिर क्या है इसकी चर्चा यहां पर विस्तार से किया जाएगा। तो सभी लोग को हम बता दूं कि राज्य सरकार के द्वारा जारी किया गया यह एक सरकारी पोर्टल है। जिसके सहायता से आप सभी विभिन्न पेंशन योजना के राशि की भुगतान की स्थिति आसानी से जांच कर सकते हैं। जो की जांच आप सभी घर बैठे ऑनलाइन के सहायता से कर सकते हैं।
Elabharthi Payment Status Check 2025 की पूरी प्रक्रिया क्या है ?
- Elabharthi Payment Status Check 2025 के लिए आप सभी लोगों को सबसे पहले इस पोर्टल पर डायरेक्ट लिंक के माध्यम से चले जाना है।

- यहां पर आप सभी लोग प्रवेश कर जाते हैं तो पेमेंट रिपोर्ट नामक विकल्प प्रदर्शित होगा।
- जिसे आप लोगों को चयन करना होगा।

- अब आप सभी लोगों को वित्तीय वर्ष का चयन करना होगा।
- एवं लाभार्थी का आधार नंबर और पेंशन आईडी या खाता संख्या को सही तरह से दर्ज करना होगा।
- यह जैसे ही दर्ज कर लेते हैं तो आप लोगों को SEARCH के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
- इसके बाद योजना के अंतर्गत किस महीना की राशि कितना आप लोगों के खाते में जमा हुआ है यह सभी जानकारी आप सभी के डिवाइस स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- साथ ही प्रिंट पीडीएफ विकल्प पर क्लिक करके आप सभी लोग को आसानी से पासबुक डाउनलोड करना होगा।
- और प्रिंट करके अपने पास में सुरक्षित रख लेना होगा।
Elabharthi Payment Status Check 2025 Link
Elabharthi Payment Status Check 2025 Direct Link | Status Check |
ई लाभार्थी पेमेंट स्टेटस चेक करने वाला | वेबसइट |
Whatsapp Button Click Now | Home Page Button Click Now |
Elabharthi Payment Status Check 2025 निष्कर्ष
जो भी व्यक्ति लोग राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजना में से किसी एक योजना में आवेदन कर चुके हैं एवं वह लोग भुगतान की राशि का स्थिति चेक करना चाहते हैं तो उनके लिए यह आर्टिकल बेहतरीन साबित होने वाला है। जो कि इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़कर आसानी से पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।