Driving License Kaise Banaye 2025 : 2025 में घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस बनाए, जाने नया तरीका ?

By Rajiv

Published On:

Driving License Kaise Banaye 2025

Driving License Kaise Banaye 2025 : अगर आप लोगों का भी न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष पूरा हो चुका है और आप लोग भी नया वाहन खरीदने वाले हैं तो हम आप सभी को बता दें कि वाहन चलाने की अनुमति तभी दिया जाता है जब आप लोगों के पास ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध हो तो ऐसे में अगर आप लोगों का अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बना हुआ है।

तो आज का यह आर्टिकल आप लोगों को ध्यान पूर्वक अंत तक अध्ययन करना अनिवार्य है क्योंकि हम आप लोगों को आज के इस आर्टिकल के माध्यम से Driving Licence Online apply 2025 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं जैसे कि ड्राइवर लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें , कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा यह जानकारी विस्तार से बताएंगे।

Driving License Kaise Banaye 2025 : Overview

Post Name2025 में घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस बनाए
Article TypeEducation
Apply ProcessOnline
More InfoRead this article

Driving License Kaise Banaye 2025 : 2025 में घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस बनाए, जाने नया तरीका ?

Driving License Kaise Banaye 2025 के अंतर्गत हम आप लोगों को यह बताना चाहते हैं आप सभी लोग केवल आधार ओटीपी के द्वारा बिना आरटीओ गए घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस बना सकते हैं जो की ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए 2025 में नया तरीका आ चुका है और नया तरीका की पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा देंगे।

Driving License Kaise Banaye 2025
Driving License Kaise Banaye 2025

जो कि आप सभी को ऑनलाइन के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना है तथा सभी लोगों को बता दे की ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करने वाला डायरेक्ट लिंक आप लोगों को आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करवाया जाएगा और इसके लिए कुछ योग्यता भी रखा गया है जो कि इसकी जानकारी आप नीचे ग्रहण कर सकते हैं।

Driving License Kaise Banaye 2025 – ड्राइविंग लाइसेंस क्या है और क्यों है जरूरी ?

Driving License Kaise Banaye 2025 के अंतर्गत हम आपको सर्वप्रथम बताना चाहते हैं कि आखिर ड्राइविंग लाइसेंस क्या है तो इसकी उत्तर हम आप लोग को बता दे की ड्राइविंग लाइसेंस एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो कि यह सड़क पर वाहन चलाने का अनुमति देता है।

आप चलिए बात करते हैं कि ड्राइविंग लाइसेंस आखिर बनवाना क्यों है जरूरी तो हम आपको बता दे कि अगर आप लोगों का न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष पूरा हो गया है और आप लोग अगर वाहन लेने के लिए सोच रहे हैं या आपके घर में वाहन उपलब्ध है तो वाहन को चलाने हेतु ड्राइविंग लाइसेंस आपको बनवाना जरूरी है तभी आप सड़क पर वाहन चला सकते हैं सरकारी नियम के अनुसार ।

Driving License Eligibility 2025 – ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए योग्यता ?

  • ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए यानी कि आवेदन करने के लिए आप सभी का मूल निवासी भारत का होना जरूरी है।
  • और बिना गियर वाला दोपहिया वाहन चलाने हेतु आपका न्यूनतम उम्र 16 साल पूरा होना जरूरी है ।
  • तथा गियर वाला दो पहिया वाहन और कार चलाने हेतु ड्राइवर लाइसेंस बनवाने के लिए 18 साल मिनिमम उम्र पूरा होना जरूरी है ।
  • एवं वाणिज्यिक वाहन चलाने हेतु ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष रखा गया है।
  • और आप सभी लोगों को शारीरिक रूप से फिट और स्वस्थ्य तथा मानसिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है।
  • पढ़ाई सीमा ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का न्यूनतम 10वीं पास रखा गया है।

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए डॉक्यूमेंट – Driving License Document 2025

  • उम्र तथा एड्रेस का प्रमाण पत्र , जैसे कि आधार कार्ड , पैन कार्ड , पहचान पत्र
  • और पासपोर्ट साइज फोटो
  • चिकित्सा प्रमाण पत्र
  • ब्लड ग्रुप के जानकारी लर्निंग लाइसेंस की फोटो कॉपी

लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया : learning licence apply online 2025

DL बनाने के लिए सबसे पहले लर्निंग लायसन्स बनाना पड़ेगा। Learning Licence Banane Ke Liye निचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करे।

  • Government of India Ministry of Road Transport & Highways की आधिकारिक वेबसाइट Parivahan.gov.in पर जाएं।
  • Online Services” विकल्प में और “Driving License Related Services” विकल्प पे क्लिक करे।
learning licence apply online 2025
learning licence apply online 2025
  • अपने राज्य का चयन करें।
learning licence apply online 2025
learning licence apply online 2025
  • अब “Apply for Learner Licence” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब एक फॉर्म खुलेगा जिसमें अपनी व्यक्तिगत जानकारी (नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी) भरे।
  • जरुरी दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • अब learning licence apply online fees ऑनलाइन ₹150 शुल्क का भुगतान करें और आवेदन सबमिट करें।
  • आवेदन की रसीद डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रखें।

2025 में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? Driving Licence Online apply 2025

  • ड्राइविंग लाइसेंस बनाने हेतु परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट Parivahan.gov.in पर चले जाइए ।
लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया : Driving License Kaise Banaye 2025
Driving License Kaise Banaye 2025
  • उसके बाद Driving License Kaise Banaye 2025 “Online Services” के अंतर्गत “Driving License Related Services” विकल्प चयन कीजिए ।
  • फिर नया पेज में “राज्य का नाम” चयन कीजिए
  • और “Apply for Driving Licence” बटन पर आप क्लिक कर दीजिए ।
  • तथा फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी (नाम, पता, Learning Licence Details) को सही-सही भर दीजिए ।
  • और दस्तावेज को साफ-साफ अपलोड कर दीजिए स्कैन करके ।
  • एवं आप लोग शुल्क का भुगतान कर दीजिए ऑनलाइन के द्वारा ।
  • अंत में नजदीकी आरटीओ ऑफिस में जाकर ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट पूरा ( पास ) कीजिए ।
  • फिर ड्राइविंग लाइसेंस आपका एड्रेस पर सफलतापूर्वक इंडिया Post के माध्यम से आ जाएगा।
Driving License Kaise Banaye 2025Apply Button Click Now
Driving License Apply Online 2025Official Website Button Click Now
Whatsapp Button Click NowHome Page Button Click Now

Rajiv

मेरा नाम राजीव है। में इंजीनियरिंग करता हु। में दिव्यजोश में लेटेस्ट सरकारी जॉब , योजना के बारे में कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment