CTET Result 2024 CBSE: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का परिणाम हुआ जारी, डायरेक्ट लिंक से करे यहां से डाउनलोड

By Divya Josh

Published On:

CTET Result 2024

CTET 2024 परिणाम अपडेट: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) भारत में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष दो बार आयोजित की जाती है, ताकि केंद्रीय सरकारी स्कूलों, जैसे केंद्रीय विद्यालय (KVS) और नवोदय विद्यालय (NVS) में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों की पात्रता को प्रमाणित किया जा सके।

CTET दिसंबर 2024 परीक्षा Overview

Name of the Exam BodyCentral Board of Secondary Education (CSBE)
Name of the ExamCentral Teacher’s Eligibility Test (CTET)
SessionDecember 2024
CTET Exam Date14 December 2024
Result Date9th January
CredentialsRoll Number
Official Websitectet.nic.in

परीक्षा शेड्यूल

  • पेपर II: 9:30 AM – 12:00 PM
  • पेपर I: 2:30 PM – 5:00 PM
  • समय अवधि: प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटे 30 मिनट
  • कुल प्रश्न: प्रत्येक पेपर में 150 प्रश्न
  • मूल्यांकन प्रणाली: गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं

Read Also : RRB ALP Result 2024: आरआरबी एएलपी का परिणाम हुआ जारी, ऐसे करे चेक

CBSE दिसंबर 2024 पासिंग अंक

CTET में उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम अंक प्राप्त करने होते हैं। यह अंक विभिन्न कारकों के आधार पर निर्धारित किए जाते हैं, जैसे उम्मीदवारों की संख्या, परीक्षा की कठिनाई और पिछले वर्षों के रुझान।

CBSE ने दिसंबर 2024 सत्र के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक घोषित कर दिए हैं। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 60% अंक यानी 150 में से 90 अंक आवश्यक हैं। जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमी लेयर), अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और शारीरिक रूप से विकलांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 55% यानी 82 अंक हैं।

जो उम्मीदवार कम से कम योग्यता अंक प्राप्त करेंगे, उन्हें TET प्रमाणपत्र मिलेगा, और जो उम्मीदवार योग्यता अंक प्राप्त नहीं कर पाएंगे, उन्हें अगले प्रयास में फिर से परीक्षा देने का अवसर मिलेगा।

निम्नलिखित हैं परीक्षा के लिए योग्यता अंक:

श्रेणीयोग्यता अंक (150 में से)
सामान्य90 अंक
SC/ ST/ OBC/ PWD82 अंक

CTET दिसंबर 2024 परिणाम कैसे चेक करें? ctet result 2024 pdf download

परिणाम जारी होने पर, उम्मीदवार निम्नलिखित कदमों का पालन कर सकते हैं:

  1. अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: ctet.nic.in
  2. होमपेज पर “CTET दिसंबर 2024 परिणाम” लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें।
  3. अपनी रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
  4. “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
  5. आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। उसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट करें।

CBSE दिसंबर 2024 स्कोरकार्ड

CTET दिसंबर 2024 का स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। जो उम्मीदवार पेपर 1 या पेपर 2 में उत्तीर्ण होंगे, उन्हें टीईटी प्रमाणपत्र मिलेगा, जो देशभर में शिक्षक पदों के लिए आवेदन करने में आवश्यक होगा।

Divya Josh

I am a blogger with 4 years of experience in content writing. I have published articles related to Yojana, Bharti, and the latest updates.

Leave a Comment