BHU CHS Entrance Exam 2025 Apply Online : LKG से कक्षा 11वीं ऐडमिशन के लिए आवेदन की क्या है योग्यता और तिथि यहां देखें

By Rajiv

Published On:

BHU CHS Entrance Exam 2025 Apply Online : यदि अगर आप लोग दाखिला बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के LKG से 11वीं कक्षा मे दाखिला करवाना चाहते हैं। तो आप लोगों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी आ चुका है। क्योंकि हम आप लोगों को आज के इस आर्टिकल के माध्यम से बताना चाहते हैं। कि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी द्धारा एंट्रैन्स एग्जाम नोटिफिकेशन 2025 को जारी कर दिया गया है।

साथ ही साथ BHU CHS Entrance Exam 2025 Apply Online करने के प्रक्रिया को कब से चालू किया जाएगा इसकी भी चर्चा हम आज की इस पोस्ट के द्वारा करने वाले हैं। तो इसके लिए आप सभी लोगों को आज के इस आर्टिकल पर अंत तक बने रहना है। जिसके कारण आप लोगों को इस इंटरेस्ट एग्जाम से संबंधित हर प्रकार के जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाएगा।

BHU CHS Entrance Exam 2025 Apply Online Important Date

  • करने की प्रक्रिया को 20 फरवरी 2025 से शुरू किया जाएगा।
  • 20 मार्च 2025 के बाद आवेदन करने की प्रक्रिया को बंद किया जाएगा।
  • ऑनलाइन आवेदन में सुधार 21 मार्च 2025 से 27 मार्च 2025 तक कर सकते हैं।

BHU School Admission 2025 Application Fees For Class LKG To 06th

  • सामान्य / ओबीसी तथा ईडब्ल्यूएस के लिए शुल्क 750 रुपए है।
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए शुल्क ₹500 है।

Application Fees For Class 9th To 11th of BHU CHS Entrance Exam 2025?

  • सामान्य / ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए शुल्क ₹800 है।
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए शुल्क 550 रुपए है।

CHS Entrance Exam 2025? Age Limits

इसके लिए उम्र की गाना 31 मार्च 2025 के आधार पर किया जाएगा एवं उम्र कितना होना चाहिए इसकी जानकारी निम्नलिखित है।

  • Central Hindiu Girls School, Kamachha, Varanasi, Class LKG के लिए आयु सीमा मिनिमम 4 साल और मैक्सिमम 5 साल चाहिए।
  • Central Hindiu Girls School, RGSC, Barachha, Mirazapur, Class – Nursery के लिए मिनिमम 5 साल और मैक्सिमम 6 साल उम्र होना चाहिए।
  • Shri Ranveer Sanskrit Vidyalay, Kamachha, Varanasi, Class – Class 1 के लिए उम्र मिनिमम 6 साल तथा मैक्सिमम 8 साल होना चाहिए।
  • गणित से कक्षा 11वीं के लिए अधिकतम उम्र 18 साल होना चाहिए बायोलॉजी से कक्षा 11वीं के लिए मैक्सिमम उम्र 18 साल चाहिए।
  • Arts से कक्षा 11 के लिए मैक्सिमम उम्र 18 साल होना चाहिए कॉमर्स कक्षा 11 के लिए मैक्सिमम उम्र 18 साल होना चाहिए।

BHU CHS Entrance Exam 2025 Apply Online के पात्रता

  • कक्षा 9 के लिए आप लोगों को सातवीं पास होना चाहिए।
  • कक्षा 1 से 6 के लिए आप लोगों को पांचवी पास होना चाहिए।
  • कक्षा 11वीं गणित के लिए योग्यता की जानकारी नोटिफिकेशन से देखें।
  • बायोलॉजी से कक्षा 11वीं के लिए योग्यता की जानकारी नोटिफिकेशन से देखें।

How To Apply BHU CHS Entrance Exam 2025

  • BHU CHS Entrance Exam 2025 हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं।
  • तो ऑफीशियली वेबसाइट के होम पेज पर आ जाना है।
  • इसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो ऑफीशियली वेबसाइट के होम पेज पर आ जाना है।
  • इसके बाद BHU CHS Entrance Exam 2025 ( आवेदन लिंक 20 फरवरी, 2025 से सक्रिय किया जाएगा ) विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • Online Application Form आप लोगों को डिवाइस के स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • इसके बाद डॉक्यूमेंट को स्कैन करते हुए अपलोड कर देना है।
  • और ऑनलाइन के माध्यम से शुल्क भुगतान करके आप लोगों को सबमिट ऑप्शन पर चयन करना है।
  • एवं रसीद प्रिंट आउट कर लेना है।

Important Link

Apply OnlineApply Button Click Now
Notificationहिंदी नोटिफिकेशन डाउनलोड
अंग्रेजी नोेटिफिकेशन डाउनलोड
Notification 
क्लास 9वीं से लेकर 11वीं का एडमिशन नोटिफिकेशन डाउनलोड
Official Website
Visit The Official Website of BHU
Whatsapp Button Click NowHome Page Button Click Now

Rajiv

मेरा नाम राजीव है। में इंजीनियरिंग करता हु। में दिव्यजोश में लेटेस्ट सरकारी जॉब , योजना के बारे में कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment