ABHA (आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता) कार्ड Ayushman Bharat Digital Mission के Under भारत में एक डिजिटल स्वास्थ्य योजना है। Abha Health Card का मुख्य उद्देश्य अस्पताल में इलाज करवाने वाले सभी भारतीयों के स्वास्थ्य संबंधी रिकॉर्ड को ऑनलाइन एक ही जगह पर स्टोर करना है ताकि जानकारी आसानी से मिल सके।
आभा कार्ड का इस्तेमाल अस्पतालों में इलाज के लिए जाते तब किया जाता है, जब आप अस्पताल जाते हैं तो आपको स्वास्थ्य संबंधी सभी फाइल, रिपोर्ट, दवाइयाँ बिल, चेकअप के कागजात आदि अपने साथ रखने होते हैं। अगर आपके पास आभा कार्ड है तो आपको ये सारे कागज़ात अपने पास रखने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, आभा कार्ड पर आपकी पूरी मेडिकल हिस्ट्री ऑनलाइन चुटकी में मिल सकेगी।
Abha Card Download & Print | ABHA Health Card Download Kaise Kare
आपके पास पहले से ही आभा कार्ड नंबर है तो आप आसानी से abha.abdm.gov.in portal से Download कर सकते है। निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।
- सबसे पहले abha.abdm.gov.in वेबसाइट की मुलाकात ले और पोर्टल में login करे।
- अब आपको कोई एक विकल्प चुनना है। Mobile Number or Abha Number.
- अब Number और Captcha Code दर्ज करे, अब Next बटन पर क्लिक करे
- अब आपके मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा वो डाले, अब Next बटन पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने आपका आभा कार्ड खुलकर आ जायेगा उसे आप आसानी से Download या Print करावा सकते है।
निष्कर्ष
इस लेख में हमने आपको Abha Card Download और Print कैसे किया जाता है उसकी पूरी जानकरी दी है। इस लेख को पढ़कर आप आसानी से आभा कार्ड डाऊनलोड कर दिया होगा।