Voter Card Me DOB Kaise Update Kare: वोटर कार्ड में जन्मतिथि घर बैठे ऑनलाइन अपडेट करें?

By Rajiv

Published On:

Voter Card Me DOB Kaise Update Kare: वोटर कार्ड में जन्मतिथि घर बैठे ऑनलाइन अपडेट करें?

Voter Card Me DOB Kaise Update Kare : नमस्कार मेरे प्यारे मित्रों क्या आप सभी लोगों का वोटर आईडी कार्ड बना हुआ है और इसमें उपलब्ध सभी विवरण में से जन्मतिथि गलत हो चुके हैं तो बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आप लोगों को आज के इस आर्टिकल के द्वारा बताने वाले हैं कि बिना किसी सरकारी दफ्तर का चक्कर लगाए हुए वोटर आईडी कार्ड में जन्मतिथि कैसे सुधारा जा सकता है, जिसे पढ़कर घर बैठे आसानी से यह सुधार कर सकते हैं.

आप सभी लोगों को जन्मतिथि सुधार करने के लिए ज्यादा कोई डॉक्यूमेंट भी अपने पास में उपलब्ध नहीं रखता है, जी हां बिल्कुल आप लोग सही बात सुन पा रहे हैं साथ ही बड़ी खुशखबरी बताना चाहते हैं कि चुनाव आयोग के द्वारा एक ऐसा सुविधा दे दिया गया है जिसके तहत केवल स्मार्टफोन से बिल्कुल मुफ्त में घर बैठे जन्मतिथि को वोटर कार्ड में सुधारा जा सकता है, तो सुधारने की पूरी पूरी जानकारी के लिए नीचे तक पोस्ट को पढ़ लीजिए.

Voter Card Me DOB Kaise Update Kare 2025 : अपडेट क्यों जरूरी है

दोस्तों आप लोगों को अच्छी तरह से मालूम होना चाहिए कि किसी भी डॉक्यूमेंट में गलत विवरण उपलब्ध रहने पर सरकारी कार्यों में या कोई अन्य कार्य में भी समस्या आ जाती है, इसी के भांति यदि वोटर आईडी कार्ड में जन्मतिथि गलत है तो आप लोगों को अपडेट करना इसलिए जरूरी है ताकि किसी भी सरकारी कार्य में कोई समस्या ना हो, वोटर आईडी कार्ड से जुड़े सभी सरकारी कार्य आसानी से सफलतापूर्वक हो सके, इन मुख्य कारण से वोटर आईडी कार्ड में जन्मतिथि अपडेट करना जरूरी है.

Voter Card Me DOB Kaise Update Kare – महत्वपूर्ण दस्तावेज

वोटर आईडी कार्ड में जन्मतिथि सुधार करने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेज में से कोई एक दस्तावेज आपके पास में उपलब्ध होना चाहिए-

  • आपका जन्म प्रमाण पत्र
  • आपका 10वीं का मार्कशीट
  • 12वीं का मार्कशीट
  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस,
  • इत्यादि डॉक्यूमेंट

Online Voter Card Me DOB Kaise Update Kare Step By Step Procces

निम्नलिखित stepse को फॉलो करके बहुत ही आसानी से ऑनलाइन वोटर कार्ड में जन्मतिथि सुधार कर सकते हैं.

  • वोटर आईडी कार्ड में जन्म तिथि सुधार करने के लिए सर्वप्रथम तो आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर आ जाना है.
  • यहां पर आने के बाद होम पेज पर दिए गए Login/Register ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
  • और नया पेज में मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है
  • और नया उपयोगकर्ता है तो सबसे पहले आप लोगों को रजिस्ट्रेशन कर लेना है,
  • रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन जैसे ही करते हैं तो Form 8 का विकल्प दिखाई देगा तो क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद नया पेज में दिए गए “Correction of entries in existing electoral roll” विकल्प का चयन कर लेना है.
  • और नए पेज में आपको सही-सही EPIC नंबर को भर देना है.
  • तथा स्क्रीन पर दिए गए Proceed ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब सुधार करने वाला फॉर्म खुलेगा तो आप लोगों को DOB के सामने दिए गए चेक बॉक्स पर क्लिक कर देना है.
  • तथा नया बॉक्स में अच्छे से जन्म तिथि को भर देना है.
  • इतना करने के बाद दस्तावेज स्कैन करके अपलोड कर देना है.
  • और सबमिट कर देना है.
  • अंत में रसीद को अपने पास में सुरक्षित रख लेना है.

महत्वपूर्ण लिंक

डायरेक्ट वोटर आईडी कार्ड सुधार लिक

डायरेक्ट वेबसाइट लिंक

Rajiv

मेरा नाम राजीव है। में इंजीनियरिंग करता हु। में दिव्यजोश में लेटेस्ट सरकारी जॉब , योजना के बारे में कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment