TNUSRB Sub Inspector SI Recruitment 2025 : नमस्कार मेरे प्यारे मित्रों क्या आप लोग सब इंस्पेक्टर के पोस्ट पर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी आज के इस पोस्ट के माध्यम से लेकर आ चुके हैं, हम आप लोगों को बताना चाहते हैं कि तमिलनाडु यूनिफॉर्म्ड सर्विस रिक्रूटमेंट बोर्ड के तरफ से सफलतापूर्वक SI के पोस्ट पर नया वैकेंसी की नोटिफिकेशन को जारी किया गया है जिसके लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन के माध्यम से आप सभी लोगों को जमा करना है.
तो यदि आप TNUSRB Sub Inspector SI Recruitment 2025 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरना चाहते हैं तो आज के इस पोस्ट पर अंत बने रहिए क्योंकि हम आपको फॉर्म भरने की पूरी पूरी जानकारी विस्तार से बताएंगे, तथा तमाम उम्मीदवार लोगों को आवेदन करने वाला पेज पर पहुंचने के लिए TNUSRB Sub Inspector SI Recruitment 2025 की डायरेक्ट लिंक भी हम प्रदान करेंगे.
TNUSRB Sub Inspector SI Recruitment 2025 Post Details
Tamil Nadu Uniformed Services Recruitment Board के द्वारा जारी किया गया आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार Sub Inspector ( SI ) पोस्ट पर एप्लीकेशन फॉर्म आमंत्रित किए गए हैं जो की पोस्ट की कुल संख्या 1352 इस वैकेंसी में रखा गया है
TNUSRB Sub Inspector SI Recruitment 2025 Important Date
TNUSRB Sub Inspector SI Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने के महत्वपूर्ण तिथि की बात की जाए तो 7 अप्रैल 2025 आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है जबकि इस वैकेंसी का आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 03 May 2025 रखा गया है इन्हीं महत्वपूर्ण तिथि को ध्यान में रखते हुए फार्म जमा कर सकते हैं.
TNUSRB Sub Inspector SI Recruitment 2025 Application Fees
दोस्तों यहां पर आवेदन करने के शुक्ल की जानकारी हम आप लोगों को बताने वाले हैं जो की नोटिफिकेशन के अनुसार Open or Departmental Quota Examination Fee ₹500 है जबकि If a Departmental Candidate applies for both Open Quota and Departmental Quota के लिए ₹1000 शुल्क है जिसका भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से करना है.
TNUSRB Sub Inspector SI Recruitment 2025 Age Limits
इस वैकेंसी का आवेदन करने के लिए आयु सीमा की जानकारी यहां पर तमाम उम्मीदवार को देने वाले हैं जो की सर्वप्रथम बताना चाहते हैं कि 1 जुलाई 2025 के आधार पर उम्र की गणना किया जा रहा है, इसके अनुसार फॉर्म भरने के लिए कम से कम उम्र 20 साल पूरा होना चाहिए जबकि अधिक से अधिक उम्र 30 वर्ष तक आप सभी का होना चाहिए.
TNUSRB Sub Inspector SI Recruitment 2025 Education Qualification
TNUSRB Sub Inspector SI Recruitment 2025 का आवेदन करने के लिए आप सभी उम्मीदवार का एजुकेशन क्वालीफिकेशन ग्रेजुएशन पास होना चाहिए और क्वालिफिकेशन की जानकारी एक बार विस्तार से पीडीएफ नोटिफिकेशन डाउनलोड करके अवश्य आप सभी लोगों को पढ़ना है.
TNUSRB Sub Inspector SI Recruitment 2025 Selection Procces
- लिखित परीक्षा पेपर 1
- लिखित परीक्षा पेपर 2
- फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट
- फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट
- तथा
- सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन, इत्यादि
How To Apply TNUSRB Sub Inspector SI Recruitment 2025
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले Official Application Page पर आपको आ जाना है.
- यहां पर आने के बाद Apply Now बटन पर क्लिक कर देना है.
- आवेदन करने वाला एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जानकारी को भर देना है
- दस्तावेज भी साफ-साफ स्कैन करके फॉर्म में अपलोड कर देना है.
- शुल्क का ऑनलाइन के माध्यम से भुगतान कर देना है.
- अंत में फॉर्म सबमिट करके रसीद अपने पास रखना है.