SSC GD Constable Admit Card 2025: कर्मचारी चयन आयोग सामान्य ड्यूटी का एडमिट कार्ड कब होगा जारी, ऐसे करे डाउनलोड

By Divya Josh

Published On:

SSC GD Constable Admit Card Download

SSC GD Constable Admit Card Download: SSC GD (Staff Selection Commission General Duty) कांस्टेबल 2025 परीक्षा 4 से 25 फरवरी 2025 को अलग अलग दिन पर आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अपने परीक्षा तिथि से चार दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट से एसएससी जीडी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

SSC GD Hall Ticket SSC की आधिकारित वेबसाइट ssc.gov.in या CRPF की आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in से डाउनलोड कर सकते है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद आपको इसकी प्रिंटआउट करके सुरक्षित रखनी है।

SSC GD Constable 2025 – Exam Summary

SSC GD Constable 2025 – Exam Summary
Exam आयोजित संस्था Staff Selection Commission (SSC)
Post NameConstable (General Duty)
Exam NameConstable (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs) and SSF, Rifleman (GD) in
Assam Rifles, and Sepoy in Narcotics Control Bureau Examination-2025
पोस्ट Name BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR, SSF, and NCB
कुल वेकेंसी 39481 (Male- 35612 and Female- 3869)
Job Categoryसरकारी नौकरी
Exam TypeNational Level Exam
Mode of ApplicationOnline
Exam Dates4th, 5th, 6th, 7th, 10th, 11th, 12th, 13th, 17th, 18th, 19th, 20th, 21st and 25th February 2025
Selection ProcessWritten examination (Computer Based)
Physical Efficiency Test (PET)
Physical Standard Test (PST)
Document Verification and Medical Test
SalaryNCB- Pay Level-1 (Rs. 18000-56900)
Other Posts Pay Level-3 (Rs 21,700-69,100)
Job LocationAcross India
Official Websiteआर्टिकल के अंत में दी है

SSC GD Constable Admit Card 2025

एसएससी जीडी एडमिट कार्ड आपको साथ रखना होगा क्योकि एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए अनिवार्य दस्तावेज है।

आपको एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 2025 को डाउनलोड करने के लिए आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। आपको ssc.gov.in वेबसाइट पर लॉगिन करना पड़ेगा।

SSC GD Exam Date Timeline 2025

SSC GD Exam Date का नोटिफिकेशन 2nd January 2025 को जारी हुआ था। एसएससी जीडी की परीक्षा 4 फरवरी से 25 के बिच आयोजित की जाएगी।

EventsDates 
SSC GD Notification 20255th September 2024
SSC GD Apply Online Start5th September 2024
Last Date to fill Application Form14th October 2024 (11 pm)
Last Date for making payment15th October 2024 (11 pm)
Window for Application Form Correction5th to 7th November 2024
SSC GD Exam City 202526th January 2025
SSC GD Admit Card 202531st January 2025
SSC GD Exam Date 20254th to 25th February 2025

SSC GD Post Details 2025

SSC GD Bharti 2025 अलग अलग पोस्ट पर की जाएगी। आपका सपना अगर BSF या CRPF में जाने का है तो आपको ये परीक्षा अवश्य पास करनी चाहिए। निम्नलिखित पोस्ट पर 39481 पद के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भर्ती की जाएगी।

Paramilitary Forces for Recruitment of Constables (General Duty)

  1. Border Security Force (BSF)
  2. Central Industrial Security Force (CISF)
  3. Central Reserve Police Force (CRPF)
  4. Indo-Tibetan Border Police (ITBP)
  5. Sashastra Seema Bal (SSB)
  6. Secretariat Security Force (SSF)
  7. Sepoy in Narcotics Control Bureau (NCB)

Forces for Recruitment of Rifleman (General Duty)- Assam Rifles

SSC GD Notification 2025

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 परीक्षा का आधिकारिक नोटिफिकेशन पीडीएफ SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जनरल ड्यूटी कांस्टेबल (जीडी कांस्टेबल) के 39481 रिक्त पदों को भरने के लिए जारी की गई है। भारतीय कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आधिकारिक SSC GD कांस्टेबल 2025 अधिसूचना 5 सितंबर 2024 को जारी की थी। SSC GD 2025 परीक्षा BSF, CRPF, CISF, ITBP, NCB, SSF, SSB और Assam Rifles (AR) में राइफलमैन के पद के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी से 25 फरवरी के बिच किया जाएगा।

SSC GD परीक्षा पैटर्न

SSC GD कांस्टेबल परीक्षा में 80 बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न होंगे जिसकी 160 मार्क्स दिए जायेंगे। ये MCQ चार सेक्शन्स में बांटे गए हैं

  1. General Intelligence & Reasoning
  2. General Knowledge & General Awareness
  3. Elementary Mathematics
  4. English/ Hindi

हर सेक्शन में 20 सवाल होंगे और प्रत्येक सवाल 2 अंक का होगा। यानि की सब सेक्शन में 40 मार्क्स होंगे। गलत जवाब देने पर 0.25 अंक की कटौती की जाएगी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होगी और उम्मीदवारों को इन सेक्शन्स के सभी सवालों को ध्यान से हल करना होगा। आपको ये परीक्षा के लिए 60 minutes का समय दिया जायेगा।

SSC GD की चयन प्रक्रिया

SSC GD कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को CBE (Computer Based Exam), PET/PST (Physical Efficiency Test/Physical Standard Test), और मेडिकल एग्जाम को पास करना होगा।

SSC GD Constable Admit Card 2025 Download Online | एसएससी जीडी का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे

आप भी SSC GD Bharti 2025 का Admit Card Download करना चाहते है तो आपको निचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले SSC की ओफिसियल वेबसाइट (ssc.gov.in) पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर “Admit Card” सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद, SSC GD कांस्टेबल 2025 का एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

Important लिंक

SSC Official Link Click Here
SSC GD Admit Card Direct Link Click Here

Divya Josh

I am a blogger with 4 years of experience in content writing. I have published articles related to Yojana, Bharti, and the latest updates.

Leave a Comment