SBI Youth For India Fellowship 2025-26 : प्रति महीने मिलेंगे 19 हजार रुपए भत्ता के साथ और अन्य राशि, जल्दी करें आवेदन!

By Rajiv

Published On:

SBI Youth For India Fellowship 2025-26 : प्रति महीने मिलेंगे 19 हजार रुपए भत्ता के साथ और अन्य राशि, जल्दी करें आवेदन!

SBI Youth For India Fellowship 2025-26 : नमस्कार मेरे प्यारे मित्र भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा SBI Youth For India Fellowship 2025-26 को शुरू किया गया है, जिसके तहत हर महीने 19 हजार रुपए भत्ता के रूप में दिया जाएगा और यही नहीं इसके साथ में ₹90,000 Completion Bonus भी आप सभी लोगों को मिलेंगे जी हां बिल्कुल आप सही खबर सुन पा रहे हैं तो यदि आप लोग को यह सभी राशि प्राप्त करना है.

तो आज का यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण आपके लिए होने वाला है, हम आपको इस पोस्ट के जरिए विस्तृत रूप से SBI Youth For India Fellowship 2025-26 के बारे में जानकारी बताने वाले हैं, जिसे पढ़ कर बिना किसी भी समस्या का सामना किए हुए इसके लिए फॉर्म भरकर इसके तहत मिलने वाला संपूर्ण लाभ ग्रहण कर सकते हैं.

फेलोशिप के दौरान कितने रुपयो की हर महिने मिलेगी सहायता : SBI Youth For India Fellowship 2025-26

  • रहन-सहन तथा खान-पान हेतु इंटर्नशिप के दौरान हर महीने 16000 पर मिलेंगे.
  • यातायात ट्रांसपोर्ट हेतु इंटर्नशिप के दौरान हर महीने ₹2000 मिलेंगे.
  • प्रोजेक्ट संबंधित खर्च हेतु हर महीने ₹1000 इंटर्नशिप के दौरान मिलेंगे.
  • संतोषजनक व सफलतापूर्वक इंटर्नशिप प्रोग्राम पूरा हो जाने पर ₹90000 मिलेंगे.
  • निवास स्थल से लेकर प्रोजेक्ट स्थल पाक आवाजाही हेतु थर्ड एसी ट्रेन का किराया दिया जाएगा.
  • स्वास्थ्य तथा सुरक्षा हेतु बीमा लाभ भी मिलेंगे.

SBI Youth For India Fellowship 2025-26 : निर्धारित योग्यता

दोस्तों सभी लोगों को यहां पर बताना चाहूंगा कि SBI Youth For India Fellowship 2025-26 का आवेदन करने के लिए कुछ योग्यता रखा गया है जो नीचे कुछ इस प्रकार से है-

  • ग्रेजुएशन की डिग्री 1 अक्टूबर 2025 से प्राप्त उम्मीदवार को होना चाहिए.
  • आवेदन करने के लिए मूल निवासी भारत देश, नेपाल या भूटान an Overseas Citizen of India (OCI)  का होना चाहिए.
  • कम से कम उम्र सीमा 21 साल पूरा होना चाहिए,
  • अधिक से अधिक उम्र 32 साल तक होना चाहिए, इत्यादि

SBI Youth For India Fellowship 2025-26 : ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया

SBI Youth For India Fellowship 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को आप लोगों को फॉलो जरूर करना है.

  • SBI Youth For India Fellowship 2025-26 का आवेदन करने के लिए इस आर्टिकल में दिए हुए Direct Link पर आपको क्लिक करना है.
  • कर देने के बाद APPLICATION PROCESS OVERVIEW के तहत ही दिए गए https://change.youthforindia.org विकल्प पर क्लिक कर देना है.
  • जिसके बाद SBI Youth For India Fellowship 2025-26 का एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण जानकारी को सही-सही भर देना है.
  • इसके बाद महत्वपूर्ण दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड कर देना है.
  • अंत में फार्म आप लोगों को सबमिट कर देना है.

डायरेक्ट ऑनलाइन आवेदन लिंक

वेबसाइट लिंक

Rajiv

मेरा नाम राजीव है। में इंजीनियरिंग करता हु। में दिव्यजोश में लेटेस्ट सरकारी जॉब , योजना के बारे में कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment