Sarva Shiksha Abhiyan Bharti 2025 : सर्व शिक्षा अभियान भर्ती 2025 : 2.5 लाख शिक्षकों की होगी नियुक्ति, टीचर बनने का सुनहरा मौका!

By Rajiv

Published On:

Sarva Shiksha Abhiyan Bharti 2025

Sarva Shiksha Abhiyan Bharti 2025 : भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के द्वारा सर्व शिक्षा अभियान भर्ती 2025 के तहत शिक्षक के पोस्ट पर भर्ती होने के लिए घोषणा कर दिया गया है। कुल मिलाकर 2.5 लाख शिक्षक की नियुक्ति होने वाली है पूरे भारत देश में, तो अगर आप लोग शिक्षक के पोस्ट पर सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप सभी लोगों के लिए काफी ज्यादा सुनहरा अवसर आ चुका है।

क्योंकि बहुत जल्द ही सर्व शिक्षा अभियान भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को चालू कर दिया जाएगा। आप सभी लोग सर्व शिक्षा अभियान वेकेंसी 2025 के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक के पोस्ट पर और अन्य शिक्षक के पोस्ट पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। जो कि इसमें विभिन्न पोस्ट शामिल किया गया है। साथ ही आवेदन करने के लिए क्या योग्यता है? और कब से कब तक आवेदन आप लोग कर सकते हैं। यह सारी जानकारी नीचे बताएंगे।

Sarva Shiksha Abhiyan Bharti 2025 Overview

भर्तीSarva Shiksha Abhiyan Bharti 2025
ऑर्गेनाइजेशनशिक्षा मंत्रालय भारत सरकार
पोस्ट संख्या2.5 लाख ( लगभग )
पदप्राथमिक शिक्षाक, कंप्यूटर शिक्षक, लैब टेक्नीशियन इत्यादि
साधन आवेदन कीऑनलाइन
आवेदन प्रारंभजुलाई 2025 ( अनुमानित )
आवेदन अंतिमअगस्त 2025 ( अनुमानित )
Official Websitessa.nic.in

Sarva Shiksha Abhiyan Bharti 2025 Post Details

  • 98,305 पोस्ट प्राथमिक शिक्षाक लिए है।
  • 18,650 पोस्ट लैब टेक्नीशियन के लिए है।
  • 72,842 पोस्ट कंप्यूटर शिक्षक के लिए है।
  • 24,300 पोस्ट चपरासी के लिए है।
  • 25,964 पोस्ट कार्यालय कर्मचारी के लिए है

Sarva Shiksha Abhiyan Bharti 2025 Education Qualifications

  • 12वीं पास और डीएलएड या b.Ed की डिग्री प्राइमरी शिक्षक के पोस्ट पर।
  • डिप्लोमा या डिग्री लैब टेक्नीशियन के पोस्ट पर
  • 12वीं पास और कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा कंप्यूटर शिक्षक के पोस्ट पर
  • 8वीं पास चपरासी के पोस्ट पर
  • 12वीं पास और कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान कार्यालय कर्मचारी के पोस्ट पर

Sarva Shiksha Abhiyan Bharti 2025 Age Limits

सर्व शिक्षा अभियान भर्ती 2025 के तहत शिक्षा के पोस्ट पर और अन्य पोस्ट पर आवेदन करने के लिए निम्न आयु सीमा 18 वर्ष होने वाला है साथ ही साथ ऊपरी आयु सीमा आवेदन करने के लिए 40 साल रहने वाला है और ऊपरी आयु सीमा में छूट आप सभी लोगों को नोटिफिकेशन की सहायता से प्राप्त होने वाला है।

Sarva Shiksha Abhiyan Bharti 2025 Application Fees

सर्व शिक्षा अभियान भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग एवं ओबीसी तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग के लोगों का अनुमानित फीस ₹500 से ₹1000 रहने वाला है। साथ ही साथ एससी, एसटी , दिव्यांग और महिला लोगों का आवेदन करने हेतु अनुमानित आवेदन शुल्क 250 रुपए से लेकर ₹500 रहने वाला है।

Sarva Shiksha Abhiyan Bharti 2025 Selection Procees

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
  • इंटरव्यू
  • मेडिकल जांच
  • अंतिम मेरिट लिस्ट और सिलेक्शन

How To Apply Sarva Shiksha Abhiyan Bharti 2025

  • Sarva Shiksha Abhiyan Bharti 2025 के लिए आवेदन करने हेतु आप सभी ऑफीशियली वेबसाइट ssa.nic.in पर चले जाएं।
  • ऑफीशियली वेबसाइट के होम पेज पर आ जाने के बाद आप सभी “Recruitment 2025” या “Apply Online विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • नया उपयोगकर्ता पंजीकरण करें विकल्प पर आप क्लिक करके सबसे पहले पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
  • उसके बाद आप सभी पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • और आवेदन फार्म को भर दें।
  • सभी दस्तावेज भी आप सभी लोग अपलोड करें।
  • शुल्क का ऑनलाइन के माध्यम से भुगतान करें।
  • फॉर्म जमा करने की पुष्टि सुमित विकल्प पर क्लिक करके करें।
  • भविष्य में काम आने हेतु रसीद का प्रिंट अपने पास में रखें।

Sarva Shiksha Abhiyan Bharti 2025 Link

Sarva Shiksha Abhiyan Bharti 2025Apply Button Active Soon
Sarva Shiksha Abhiyan Bharti 2025Official Website
Whatsapp Button Click NowHome Page Button Click

Rajiv

मेरा नाम राजीव है। में इंजीनियरिंग करता हु। में दिव्यजोश में लेटेस्ट सरकारी जॉब , योजना के बारे में कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment