PVC Voter Id Card Online Order 2025 : दोस्तों वोटर आईडी कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है भारत के रहने वाले प्रत्येक नागरिक के लिए केवल वोटर आईडी कार्ड का उपयोग मतदान के लिए नहीं बल्कि पहचान के रूप में भी किया जाता है तो ऐसे में इस कार्ड को पेपर पर प्रिंट करवा कर ज्यादा दिन तक रखना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है।
तो इसी समस्या को देखते हुए भारत के चुनाव आयोग के द्वारा पीवीसी वोटर आईडी कार्ड को जारी किया गया है तो इस आर्टिकल के माध्यम से तमाम भारतीय नागरिक लोग को PVC Voter Id Card Online Order 2025 की पूरी प्रक्रिया मिलने वाला है ताकि आप सभी लोग आसानी से स्मार्ट पीवीसी वोटर आईडी कार्ड ऑर्डर कर सके और ज्यादा दिन तक कार्ड सुरक्षित रख सके। pvc voter id card Voter Helpline App se kaise banaye इस लेख में पूरी जानकरी देंगे।
PVC Voter Id Card Online Order 2025 के लाभ
जो लोग PVC वोटर आईडी कार्ड ऑर्डर कर लेते हैं उन लोगों को निम्नलिखित लाभ मिलने वाला है।
- यह सामान्य कार्ड के मुकाबले काफी ज्यादा हार्ड होता है ।
- पीवीसी वोटर आईडी कार्ड काफी ज्यादा सुरक्षित और टिकाऊ रहेगा
- और वोटर आईडी कार्ड के स्मार्ट पीसी कार्ड जलरोधक होता है ।
- यह कार्ड फटने का डर नहीं रहता है।
- एटीएम कार्ड के जैसा इसका आकार दिया रहता है।
- प्रत्येक नागरिक अधिक दिन तक इस कार्ड को सुरक्षित रख सकते हैं क्योंकि यह जल्दी खराब नहीं होता है।
PVC Voter Id Card Online Order 2025 के पात्रता
- यह कार्ड आवेदन करने के लिए आप लोगों के पास पहले से वोटर आईडी कार्ड उपलब्ध होना आवश्यक है ।
- न्यूनतम उम्र सीमा तमाम नागरिक 18 वर्ष पूरा होना जरूरी है।
- जिन लोगों का नया वोटर कार्ड बन चुका है वह लोग पीवीसी वोटर कार्ड के लिए आवेदन कर पाएंगे।
Voter ID Card Online Order 2025 के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर
- वोटर आईडी कार्ड नंबर
- इत्यादि
How to PVC Voter ID Card Online Order 2025 | स्मार्ट पीवीसी वोटर आईडी कार्ड Voter Helpline App से ऑर्डर कैसे करे घर बैठे
- स्मार्ट पीवीसी वोटर कार्ड ऑर्डर करने के लिए आप सभी प्ले स्टोर पर चले जाए।
- इसके बाद आप सभी लोगों को वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।

- अब आपको “New User” पे क्लिक करना है। (अगर अपने पहले से ही Sign Up किआ हुआ है तो आपके मोबाईल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करे।)

- अब आपका मोबाईल नंबर दर्ज करे, OTP आएगा वो डाले
- फिर मांगी गई जानकारी भरे फिर आपका पासवर्ड बनाये
Account Login करे
- अब आपके मोबाईल नबर और पासवर्ड दर्ज करे
- इसके बाद “SEND OTP” बटन पर क्लिक करके आप लोग को ओटीपी दर्ज करना होगा और LOGIN NOW बटन पे क्लिक करो। आपके सामने निचे फोटो में ऐसा पेज आप ओपन होगा।

- अब आपको “VOTER REGISTRAION” पे क्लिक करना है।
FORM 8 भरे
- निचे स्क्रॉल करेंगे, अब आपको “FORM 8 Correction of entries” पे क्लिक करे

- अब आपको “Let’s Start” पर क्लिक करना है
- अब एक नया पेज ओपन होगा उसमे आपको 2 विकल्प दिखाई देंगे।
- अगर आपके पास Voter ID नंबर है तो “Yes I have voter ID Number” विकल्प चुने, अगर आपके पास वोटर ID नंबर नहीं है तो “No Idon’t haver voter ID” (ये विकल्प चुनेंगे तो आपको आपकी जानकारी देनी है फिर आपका Voter ID Number मिल जायेगा)
- अब Next बटन पे क्लिक करना है
Search Application Details

- फिर नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको आपका Voter ID Number दर्ज करना है। फिर आपका State select करना है
- अब आपको “Fetch Details” पर क्लिक करना है। फिर आपको Proceed बटन पे क्लिक करना है।
- अब नया पेज ओपन होगा जिसमे आपका Name, Age, Gender, Polling Station की जानकरी आएगी वो चेक करे फिर Next बटन पर क्लिक करे।
Please Enter your Personal Particulars
- अब नया पेज खुलेगा जिसमे आपकी फर्स्ट नाम , लास्ट नाम लिखा आएगा फिर निचे स्क्रॉल करेंगे तब आपका आधार कार्ड नंबर और मोबाईल नंबर दर्ज करना है।
- अब Next बटन पे क्लिक करे।
Submit Application
- अब नया पेज खुलेगा जिसमे आपको PVC Voter Card बनवाने का कारण बताना है। निचे फोटो है।
- आपको “Issue Of Replacement EPIC Without correction” विकल्प पसंद करना है।
- अब आपको “Next” बटन पर क्लिक करना है।

- अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आपको ध्यान से विकल्प चुनना है। आपको “Destroyed Due To reason beyond control like flood, fire” विकल्प पसंद करे।
- अब चेक बोक्स करके “Next” बटन पर क्लिक करे
- अब एक Declaration Form खुलेगा जिसमे आपको Place Of Application में आपके Dist का नाम डालना है।
- फिर Done बटन पर क्लिक करना है।
- अब Form 8 Preview आएगा जिसमे आपकी सारी जानकारी दी होगी वो चेक करे
- फिर “Confirm” बटन पर क्लिक करे
- अब आप सभी लोगों को Reference ID प्राप्त हो जाएगा, निचे फोटो में देखे । जिसे स्क्रीनशॉट ले के सुरक्षित रखे

- अब डाकिया के द्वारा 10 से 15 दिन के भीतर घर पर स्मार्ट पीवीसी वोटर कार्ड लाकर दे दिया जाएगा।
PVC voter id card check online status 2025
अपने पीवीसी वोटर आईडी कार्ड के लिए एप्लिकेशन दी है तो आपको ऊपर फोटो में है ऐसा रेफरन्स आईडी मिला होगा उसकी मदद से आप आपका एप्लिकेशन स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है।
- सबसे पहले आपको “VOTER REGISTRAION” पे क्लिक करना है
- अब Track Status of your form पर क्लिक करना है।
- अब आपको आपकी Reference Id और स्टेट की डिटेल्स दर्ज करनी है।
- फिर आपको Track Staus पर क्लिक करना है।
- आपको PVC voter id status की जानकरी दिख जाएगी
Voter ID Card Online Order 2025 FAQs
Q. 2 क्या पीवीसी कार्ड वोटर आईडी कार्ड का होता है?
जी हां वोटर आईडी कार्ड का भी स्मार्ट पीवीसी कार्ड होता है।
Q. 2 वोटर आईडी कार्ड के स्मार्ट पीवीसी कार्ड ऑर्डर करने के लिए क्या चार्ज लगता है?
आप लोग घर बैठे बिल्कुल मुफ्त में स्मार्ट पीवीसी वोटर आईडी कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं।