PM Kisan Online Face E KYC 2025 : सिर्फ चेहरा देखा का सभी किसान e-KYC घर बैठे ऑनलाइन पूरा करें?

By Rajiv

Published On:

PM Kisan Online Face E KYC 2025

PM Kisan Online Face E KYC 2025 : नमस्कार दोस्तों क्या आप लोग भारत देश के रहने वाले किसान हैं और आप भी किसान के लिए सरकार के द्वारा शुरू किया गया पीएम किसान योजना के तहत हर साल ₹6000 प्राप्त करते हैं तो आप लोगों को अच्छी तरह से मालूम होना चाहिए कि यह योजना का पैसा लेने के लिए हर साल ई केवाईसी करना अनिवार्य होता है तथा अब तक सभी किसानों लोग ई केवाईसी फिंगर के जरिए करवाते थे।

जिसके कारण कुछ किसान लोगों का फिंगर काम नहीं करता था तो वह लोग बहुत ज्यादा टेंशन में आ जाते थे क्योंकि फिंगर ना काम करने की वजह से E KYC नहीं हो पा रहा था, तो इस समस्या का समाधान हेतु आप लोगों के लिए धमाकेदार खुशखबरी इस आर्टिकल के द्वारा लेकर आ चुके हैं हम आपको बताना चाहते हैं कि अब किसान Online Face E KYC आसानी से पूरा कर सकते हैं इसके तहत केवल चेहरा दिखा करके केवाईसी किया जा सकता है।

PM Kisan Online Face E KYC 2025 क्या है?

देश के प्रत्येक किसान लोगों को यहां पर बताना चाहेंगे कि E KYC का दूसरा प्रक्रिया PM Kisan Online Face E KYC 2025 है जिसके तहत जिन भी किसान लोगों का फिंगर काम नहीं करता है वह लोग चेहरा के जरिये अपना ईकेवाईसी पूरा करके स्कीम के तहत मिलने वाला हर साल ₹6000 डायरेक्ट अपने खाते में डीबीटी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं और इस स्कीम का पूरी पूरी लाभ ले सकते हैं।

PM Kisan Online Face E KYC 2025 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • E KYC का यह दूसरा प्रक्रिया बिल्कुल ही बिल्कुल निःशुल्क है,
  • बिना किसी दस्तावेज का यह पक्रिया संपन्न किया जा सकता है,
  • इसके जरिए सिर्फ और सिर्फ चेहरा की पहचान के द्वारा केवाईसी पूरी कर सकते हैं,
  • प्रत्येक किसान लोग पीएम किसान मोबाइल एप्लीकेशन के मदद से यह प्रक्रिया संपन्न कर सकते हैं
  • Face E KYC में बायोमेट्रिक की आवश्यकता नहीं होती है.

PM Kisan Online Face E KYC 2025 की पूरी प्रक्रिया जाने क्या है?

PM Kisan Online Face E KYC 2025 की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप आप सभी लोगों को हम बताने वाले हैं

  • PM Kisan Online Face E KYC करने के लिए सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर पर चले जाना है.
  • यहां पर आने के बाद सर्च विकल्प पर क्लिक करके “PM Kisan GoI” लिखकर सर्च कर लेना है.
  • जिसके बाद यह एप्लीकेशन आपका डिवाइस पर दिखाई देगा तो इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करके इसको डाउनलोड कर लेना है.
  • डाउनलोड हो जाने के बाद एप्लीकेशन ओपन करना है
  • और आधार नंबर दर्ज करके ओटीपी के जरिए एप्लीकेशन में लॉगिन कर लेना है.
  • इसके बाद एप्लीकेशन के डैशबोर्ड आपके स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा,
  • अब यहां पर दिए गए “E-KYC for Other Beneficiary” बटन पर क्लिक कर देना है
  • एवं नया पेज में किसान का नाम, आधार नंबर और अन्य व्यक्तिगत विवरण को भर देना है.
  • तथा “Proceed” बटन पर क्लिक करके अगला पेज पर दिए गए “Scan Face” बटन पर टच कर देना है.
  • जिसके बाद कैमरा खुल जाएगा तो अपना चेहरा को सही दिशा में स्कैन कर लेना है,
  • यह जैसे ही सफल हो जाता है तो ईकेवाईसी आपका सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा.

PM Kisan Online Face E KYC 2025 के लिए किन चीजों की आवश्यकता होगी?

  • स्मार्टफोन तथा इंटरनेट कनेक्शन,
  • PM Kisan GoI एप्लीकेशन,
  • आधार नंबर,
  • आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर, इत्यादि

डायरेक्ट एप्लीकेशन लिंक

आधिकारिक वेबसाइट लिंक

Rajiv

मेरा नाम राजीव है। में इंजीनियरिंग करता हु। में दिव्यजोश में लेटेस्ट सरकारी जॉब , योजना के बारे में कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment