Maiya Samman Yojana Payment Not Received 2025 : मैया समान योजना का ₹2500 नहीं आया तो जल्दी करें ये काम, तुरंत मिलेगा पैसा

By Rajiv

Published On:

Maiya Samman Yojana Payment Not Received

Maiya Samman Yojana Payment Not Received : झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा पांचवी किस्त की राशि 57 लाख महिलाओं के बैंक में ट्रांसफर कर दिया गया है. लेकिन बहुत सारे ऐसे महिलाएं हैं जिनकी संख्या हजारों में है जो कि इन लोगों को 5th एवं 6th किस्त की पैसा अभी तक खाते में प्राप्त नहीं हुआ है. तो अगर आप सभी लोग टेंशन में है कि मेरा पैसा क्यों नहीं आया है।

तो आप लोगों का टेंशन दूर करने के लिए हम इस आर्टिकल के माध्यम से Maiya Samman Yojana Payment Not Received का समाधान बताने वाले हैं. ताकि आप सभी लोगों को पांचवी किस्त की राशि और इसके साथ ही छठी किस्त की भी राशि आसानी से प्राप्त हो सके. तो जिन भी महिलाओं लोगों के खाते में पैसा नहीं हुआ है उन महिलाओं से रिक्वेस्ट है कि यह आर्टिकल ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें।

Maiya Samman Yojana Payment Not Received 2025 Overview

लेख का नाम Maiya Samman Yojana Payment Not Received 2025
योजना इसके द्वारा शुरू किया गया है झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा
5 वीं,6 वीं किस्त जारी तिथि 6 – 01 – 2025
किस्त राशि ₹2500/महीने
Maiya Samman Yojana Payment Not Received Why? पैसा क्यों नहीं आया है इसकी जानकारी हम आगे बता दिए हैं।

Maiya Samman Yojana Rupees Not Received Problem

Maiya Samman Yojana के तहत कुल मिलाकर 57 लाख से अधिक राज्य के महिलाओं को सरकार के द्वारा फायदा दिया जा रहा है. जो की महिला एवं बेटी को हर महीने इस योजना के तहत ₹2500 की किस्त दिया जा रहा है. ताकि सभी महिला आत्मनिर्भर बन सके और महिलाओं को किसी से पैसा ना मांगना पड़े. लेकिन पांचवी किस्त की राशि जिन महिलाओं को नहीं मिला है वह लोग निराश हो चुकी है।

हम आप लोग को बता दे कि जिन लोगों का पैसा नहीं आया है वह लोग शिकायत भी कर चुकी है और 4 जनवरी 2025 से ऑफिशल वेबसाइट बंद भी है लेकिन पांचवी एवं छवि किस्त की राशि महिलाओं के खाते में सरकार के द्वारा भेज दी गई है। तथा आप सभी के खाते में अगर यह पैसा नहीं आया है. तो आप लोग को टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है, पैसा किस कारण नहीं आया है एवं समाधान क्या है यह हम आपको आगे बताएंगे।

Maiya Samman Yojana Rupees Not Received के कारण

इस योजना के तहत आप सभी लोगों के खाते में निम्नलिखित कारण से सरकार के द्वारा पैसा नहीं भेजा गया है।

  • आप सभी लोगों के पास एकल बैंक खाता उपलब्ध न होना।
  • आवेदन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरा न करना।
  • आप सभी लोगों का उम्र सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष ना होना।
  • बैंक खाते में डीबीटी सक्रिय न होना सबसे मुख्य कारण है।

Maiya Samman Yojana Payment Not Received 2025 Problem Solved

अगर आप सभी झारखंड के रहने वाले महिलाएं एवं आप लोगों को अगर Maiya Samman Yojana Payment Received बैंक अकाउंट में नहीं हुआ है तो आप लोगों को बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। आप सभी महिला लोगों को सबसे पहले अपने आवेदन का स्टेटस चेक करना है. एवं स्टेटस के माध्यम से आप सभी लोगों को यह जानकारी पता लगाना है कि आपका आवेदन सरकार के द्वारा स्वीकृत कर लिया गया है कि नहीं किया गया है।

दूसरी तरफ अगर स्टेटस के माध्यम से आप लोग को जानकारी मालूम चलता है कि आपका आवेदन फार्म स्वीकृत कर लिया गया है. तो अब आप लोगों को खाता में DBT सक्रिय नहीं होगा तो बैंक में जाकर अपने अकाउंट में डीबीटी सक्रीय करवा लेना है। यह प्रक्रिया हो जाने के बाद सरकार के द्वारा तय किया गया उम्र सीमा आप लोगों को चेक करना है अगर आप सभी का उम्र सीमा 21 से 50 साल के बीच में नहीं होगा तो आपको सरकार के द्वारा इस योजना के तहत फायदा नहीं दिया जाएगा.

ऊपर बताया गया जानकारी के मुताबिक सभी जानकारी अगर आप लोगों का सही है और कोई अन्य कारण अगर आपका है पैसा ना आने का तो इसके लिए आप लोगों को सरकार के पास शिकायत करना है. जो कि इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-890-0215 पर आप लोगों को कॉल करना है। शिकायत दर्ज कर देने के बाद सरकार के अधिकारी के द्वारा आपका आवेदन फिर से जांच किया जाएगा और योजना का फायदा दिया जाएगा।

 

Rajiv

मेरा नाम राजीव है। में इंजीनियरिंग करता हु। में दिव्यजोश में लेटेस्ट सरकारी जॉब , योजना के बारे में कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment