Lic Premium Online Payment Kaise Kare : घर बैठे ऑनलाइन एलआईसी प्रीमियम जमा कैसे करें?

By Rajiv

Updated On:

Lic Premium Online Payment Kaise Kare

Lic Premium Online Payment Kaise Kare : नमस्कार दोस्तों हम आप लोगों को आज के इस आर्टिकल की सहायता से बताने वाले हैं कि एलआईसी प्रीमियम को घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से जमा कैसे करें, यदि आप लोगों का Lic है तो आपके लिए यह पोस्ट काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है, इस पोस्ट को अध्ययन कर लेने के बाद Lic प्रीमियम भरने के लिए आप लोगों को Lic एजेंट के पास या Lic ऑफिस नहीं जाने की जरूरत होगी.

जी हां बिल्कुल आप लोग यह सही खबर सुन पा रहे हैं तो जिन भी लोगों को Lic Premium Online Payment Kaise Kare के बारे में विस्तार से जानकारी चाहिए, वह लोगों से रिक्वेस्ट है की पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक अध्ययन करें और इसकी पूरी पूरी जानकारी प्राप्त करें तथा यह भुगतान करने के लिए घर बैठे ऑनलाइन की प्रक्रिया का उपयोग करना होगा, जिसके लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन की व्यवस्था की केवल जरूरत होगी

Lic Premium Online Payment Kaise Kare

Lic Premium Online Payment Kaise Kare के बारे में संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से हम हिंदी में बताएंगे, जिसे पढ़ लेने के बाद Lic ऑफिस या Lic के एजेंट के पास जाने से छुटकारा प्राप्त होगा जी हां यह आप सभी खबर जान पा रहे हैं साथ ही ऑनलाइन प्रीमियम जमा करने के लिए Lic से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी अपने पास में तैयार रखना होगा.

Lic Premium Online Payment Kaise Kare – कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

  • Lic प्रीमियम आपको समय पर भुगतान करना है ताकि लेट फीस से छुटकारा प्राप्त हो.
  • यह प्रीमियम जमा करने के बाद पेमेंट रसीद को अवश्य डाउनलोड करके अपने पास में सुरक्षित रखना होगा.
  • LIC ग्राहक सेवा 24*7 उपलब्ध है, यदि कोई समस्या हो रहा है टोल फ्री नंबर पर संपर्क करना चाहिए.

Lic Premium Online Payment Kaise Kare की पूरी प्रक्रिया क्या है?

  • Lic Premium Online Payment करने के लिए आपको अपने डिवाइस के इंटरनेट ब्राउज़र ओपन करना होगा.
  • यह खुल जाने के बाद LIC Premium Payment ब्राउज़र में लिखकर सर्च कर लेना होगा.
  • जिसके बाद प्रथम वेबसाइट पर क्लिक करते ही LIC के अधिकारीक वेबसाइट ओपन हो जाएगा.
  • यह ओपन हो जाने के बाद होम पेज पर दिए गए ‘Pay Direct’ विकल्प पर क्लिक कर देना होगा.
  • जिसके बाद Quick Pay के तहत Renewal Premium / Revival का बटन मिलेगा,
  • तो यहां क्लिक करना होगा.
  • अब प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक कर देना है.
  • जिसके बाद नया पेज खुलेगा,
  • तो यहां पॉलिसी से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को सही-सही दर्ज कर देना है.
  • जानकारी सभी भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा
  • इसके बाद स्वीकृति देना है एवं प्रोसीड करना है.
  • अब पेमेंट ऑप्शन डिवाइस पर खुल जाएगा तो ऑनलाइन के माध्यम से आप लोगों को पेमेंट भुगतान करके रसीद प्राप्त करना है.
  • जिसे प्रिंट डाउनलोड एवं प्रिंट आउट करके अपने पास में सुरक्षित रख लेना है.

Lic Premium Online Payment करने के महत्वपूर्ण फायदे

  • कहीं भी तथा कभी भी भुगतान करने की सुविधा आपको मिलेगी.
  • आप ऑनलाइन के द्वारा समय पर भुगतान करके लेट फीस से बचा सकते हैं. ऑनलाइन भुगतान बेहद ही सुरक्षित तथा आरामदायक रहता है.
  • ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद तुरंत रसीद भी प्राप्त कर सकते हैं.
  • इत्यादि फायदे हैं.

Direct Link To Lic Premium Online Payment

Rajiv

मेरा नाम राजीव है। में इंजीनियरिंग करता हु। में दिव्यजोश में लेटेस्ट सरकारी जॉब , योजना के बारे में कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment