LIC Jeevan Labh Policy : हमारे जिंदगी में वितया सुरक्षा एक काफी ज्यादा बड़ा जरूरत है। और हर कोई चाहता है कि भविष्य के लिए हम पैसा सुरक्षित रख सके लेकिन बहुत सारे व्यक्ति लोगों को पैसा सुरक्षित रखने का तरीका मालूम नहीं है। तो इन्हीं समस्या को देखते हुए हम आप सभी को आज के इस आर्टिकल की माध्यम से विस्तार से पैसा सुरक्षित रखने की एक पॉलिसी के बारे में जानकारी बताने वाले हैं।
इस पोस्ट के द्वारा LIC Jeevan Labh Policy के बारे में बात कर रहे हैं। क्योंकि आप लोगों को बताना चाहते हैं कि भारतीय जीवन बीमा निगम के योजना के द्वारा इस पॉलिसी को लागू किया गया है। इस पॉलिसी में केवल आप सभी लोगों को 243 रुपए हर रोज जमा करना है। और आप लोग इतना रुपए जमा करके पूरे 54 लाख रुपए प्राप्त कर सकते हैं।
LIC Jeevan Labh Policy क्या है?
LIC Jeevan Labh Policy के अंतर्गत LIC जीवन लाभ पॉलिसी क्या है? इसकी जानकारी हम आप लोग को यहां पर बताने वाले हैं जो कि आपको बता दें कि यह एक लिमिटेड प्रीमियम एंडोवमेंट प्लान है इसमें आप लोगों को सीमित समय तक कुछ प्रीमियम भरना है अथवा कि पैसा निवेश करना है और मैच्योरिटी पर सुरक्षा तथा रिटर्न दोनों का फायदा आप लोगों को दिया जाएगा साथ ही सुरक्षित निवेश के साथ यह पॉलिसी काफी ज्यादा अच्छा रिटर्न भी देता है।
LIC Jeevan Labh Policy के योग्यता
- LIC Jeevan Labh Policy के अंतर्गत इस योजना के बाजार में उतार-चढ़ाव नहीं होता है।
- साथ ही आप लोगों को बता दें कि यदि पॉलिसी धारक की अवधि के दौरान मृत्यु हो जाता है तो परिवार को बीमा राशि के साथ ही साथ बोनस भी दिया जाता है।
- प्रीमियम पर आयकर अधिनियम की धारा 80c के तहत टैक्स में छूट भी दिया जाता है।
- पॉलिसी के खिलाफ लोन का सुविधा भी दिया जा रहा है।
LIC Jeevan Labh Policy के बारे में पूरी जानकारी
यदि अगर आप सभी लोगों का 25 साल उम्र है और आप लोग अगर बीमा राशि 10 लख रुपए के लिए हैं एवं रोग 243 रुपए अगर जमा कर रहे हैं तथा आप सभी लोग अगर 16 वर्ष तक या रुपए जमा कर रहे हैं तो कुल निवेश की राशि ₹14,20,800 है तथा मैच्योरिटी पर रिटर्न कुल मिलाकर 54 लाख रुपए आप लोगों को मिलने वाला है।
LIC Jeevan Labh Policy किसके लिए है
- जो मध्यवर्गीय परिवार है उन लोगों के लिए यह पॉलिसी काफी ज्यादा बेहतरीन होने वाला है। जो की सीमित प्रीमियम के साथ बड़ा फायदा मिलेगा।
- एवं नौजवान निवेशकों को के लिए भी यह पॉलिसी बेस्ट है जो कि कम उम्र में निवेश करके आप बेहतरीन रिटर्न ले सकते हैं।
- बुढ़ापे के लिए सुरक्षित फंड यह योजना मुहैया कराती है।
LIC Jeevan Labh Policy के तहत निवेश कैसे शुरू करें
LIC जीवन लाभ पॉलिसी के अंतर्गत हम आप लोग को यहां पर बताना चाहते हैं कि यदि आप निवेश शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए एलआईसी के शाखा में चले जाना है और आप लोगों को इस पॉलिसी से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त करना है एवं पॉलिसी में आवेदन करने वाला फार्म प्राप्त करके अच्छी तरह से भर देना है और फॉर्म को जमा करके निवेश शुरू कर देना है।