Krishi Bijli Connection Yojana 2025 Online Apply : बड़ी खुशखबरी किसान को मिलेगा मुफ्त बिजली कनेक्शन, यहां से करें आवेदन !

By Rajiv

Published On:

Krishi Bijli Connection Yojana 2025

Krishi Bijli Connection Yojana 2025 Online Apply : दोस्तों राज्य के रहने जितने भी किसान है उन लोगों को काफी ज्यादा बड़ी तोहफा राज्य सरकार के द्वारा दे दिया गया है। क्योंकि बिहार राज्य के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा बिहार के सभी किसान के लिए Bihar Krishi Bijli Connection Yojana 2025 को शुरू कर दिया गया है।

आप सभी किसान लोगों को बिहार सरकार के द्वारा बिल्कुल मुफ्त में बिजली कनेक्शन दिया जाएगा जी हां बिल्कुल आप लोग सही बात सुन पा रहे हैं। तो अगर आप सभी बिहार के रहने वाले हैं और आप एक किसान है। तो आप सभी के लिए आज का यह आर्टिकल वरदान साबित होने वाला है। क्योंकि यह आर्टिकल मोस्ट बिजली बिल कनेक्शन लेने में आप लोगों को काफी ज्यादा मदद करेगा तो ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें।

CM Agriculture Electricity Connection : Free Krishi Bijli Connection Yojana 2025 Apply Online Overview

Post NameKrishi Bijli Connection Yojana 2025 Online Apply
योजना किसके द्वारा संचालित किया गयाबिहार सरकार के द्वारा
Name Of The Yojana Bihar Krishi Bijli Connection Yojana 2025
Benefitsबिहार के रहने वाले किसान को फायदा होगा
साधन आवेदन करने का क्या है?Online
आवेदन लिंक कहां मिलेगाइस पोस्ट के अंत में
योजना की पूरी जानकारीPlease Read This Article Carefully

Krishi Bijli Connection Yojana 2025  – अब तक की उपलब्धियां योजना के अंतर्गत

दोस्तों आप सभी लोग को जानकारी के तौर पर बताना चाहते हैं कि सितंबर 2026 तक इस योजना के अंतर्गत कुल मिलाकर 8.4 लाख कृषि विद्युत कनेक्शन देने का सरकार के द्वारा लक्ष्य निर्धारित कर लिया गया है। साथ ही 5.82 लाख सफलतापूर्वक फ्री में कनेक्शन किसान लोगों को उपलब्ध करा दिया गया है।

जो कि आप लोग को बता दे कि राज्य के हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने हेतु ऊर्जा विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर आधारभूत संरचना का निर्माण इस योजना के अंतर्गत किया जा रहा है।

Krishi Bijli Connection Yojana 2025 के लाभ

  • किसान लोगों को बिल्कुल मुफ्त में सरकार के द्वारा बिजली कनेक्शन दिया जाएगा।
  • साथ ही बिजली की यूनिट पर किसान लोगों को 6.9 प्रति यूनिट की सब्सिडी भी मिलेगा।
  • सिंचाई करने के लिए किस लोगों को इस योजना के तहत ₹0.55 प्रति यूनिट पर मात्र बिजली दिया जाएगा।
  • पूरी-पूरी फायदा किसान लोगों को इस योजना के अंतर्गत होने वाला है।

Krishi Bijli Connection Yojana 2025 के पात्रता

  • आवेदन करने के लिए आप सभी लोगों का स्थाई निवासी बिहार का होना चाहिए
  • केवल किसान को ही इस योजना के लिए आवेदन करना है।
  • जो कि बिहार राज्य के हर किसान लोग आवेदन कर पाएंगे।
  • आप सभी लोगों का भूमि छोटी या बड़ी होना चाहिए।

How To Apply Krishi Bijli Connection Yojana 2025 

  • Krishi Bijli Connection Yojana 2025  के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करने हेतु उत्तर बिहार के सभी लोगों को nbpdcl.co.inb पर चले जाना है।
Krishi Bijli Connection Yojana 2025
  • और दक्षिण बिहार के सभी लोगों को सफलता पूर्वक sbpdcl.co.in पर चले जाना है।
Krishi Bijli Connection Yojana 2025
  • और आप लोगों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
  • फिर रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात लॉगिन करके आप लोग को आवेदन फॉर्म भर देना है।
  • और सभी दस्तावेज को स्कैन करके अच्छे से अपलोड कर देना है।
  • अंत में आप लोग को आवेदन फॉर्म सबमिट करना है।
  • भविष्य में संदर्भ हेतु रसीद का प्रिंट आउट अपने पास में रखना है।
  • साथ ही ऑनलाइन आवेदन करने में कोई भी समस्या हो रहा है, तो नजदीकी विद्युत कार्यालय या सिविल में जाकर आप सभी ऑफलाइन आवेदन कर पाएंगे।

Krishi Bijli Connection Yojana 2025 Important Date

अप्लाई स्टार्ट डेट ऑलरेडी चालू है
अप्लाई लास्ट डेट28 फरवरी 2025

Krishi Bijli Connection Yojana 2025 के दस्तावेज

  • किसान का आधार कार्ड
  • भूमि संबंधित हर दस्तावेज
  • निवास का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज का फोटो
  • चालू मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी इत्यादि

Krishi Bijli Connection Yojana 2025 Apply Online Link

Krishi Bijli Connection Yojana 2025  Direct Apply Linkलिंक वन || लिंक टू
कृषि बिजली कनेक्शन योजना 2025 नोटिस Website Button
Whatsapp Button Click NowHome Page Button Click Now

Rajiv

मेरा नाम राजीव है। में इंजीनियरिंग करता हु। में दिव्यजोश में लेटेस्ट सरकारी जॉब , योजना के बारे में कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment