Health ID Card 2025 (ABHA card kaise banaye): अब घर बैठे हेल्थ आईडी कार्ड (आभा कार्ड)बनाएं बिल्कुल फ्री में?

By Rajiv

Published On:

Health ID Card 2025(ABHA card kaise banaye) : सरकार के द्वारा एक कार्ड को जारी कर दिया गया है जिसके अंतर्गत आप सभी लोगों को इलाज बिल्कुल मुफ्त मैं मिलने वाला है जी हां हम बात कर रहे हैं हेल्थ आईडी कार्ड (ABHA Card)का। आप सभी लोगों को बता दे की हेल्थ आईडी कार्ड को केंद्र सरकार के द्वारा नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) अंतर्गत आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) कार्ड जारी किया गया है यह आप लोगों को फ्री में आभा कार्ड कैसे बनाना है इसकी जानकारी आज के इस आर्टिकल के द्वारा देंगे।

भारत देश के प्रत्येक नागरिक को हेल्थ आईडी कार्ड के द्वारा मुफ्त में इलाज दिया जाएगा ताकि आप सभी जल्द से जल्द स्वस्थ हो सके तो अगर आप सभी लोगों को मुफ्त में इलाज की जरूरत है इसके लिए हेल्थ आईडी कार्ड बनाना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल पर अंत तक बने रहिए और हेल्थ आईडी कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया विस्तार से प्राप्त कीजिए ।

ABHA Card 2025 Overview

Name Of The ArticleHealth ID Card 2025 (ABHA card kaise banaye)
ABHA Card Toll-free Number1800-11-4477
हेल्थ आईडी कार्ड को और किस नाम से जाना जाता हैABHA CARD
Name Of The Card Health ID Card 2025
Benefitsमुफ्त इलाज मिलेगा
Apply ModeOnline
Official Websiteआर्टिकल के अंत में
Full Details InformationPlease Read This Article Carefully

Health ID Card 2025 – आभा कार्ड क्या है ?

Health ID Card 2025 के तहत आप लोगों को बताना चाहते हैं कि हेल्थ आईडी कार्ड को आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) के नाम से भी पहचाना जाता है। यह कार्ड को सरकार के द्वारा जारी किया गया है मुफ्त इलाज के लिए जी हां सही सुन पा रहे हैं जो कि भारत सरकार के नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के द्वारा इसको जारी किया गया है।

भारत के प्रत्येक नागरिक का स्वास्थ्य संबंधित सभी रिकार्ड इस कार्ड में डिजिटल तरह से सुरक्षित रहता है ताकि आप सभी लोग का इलाज में कोई भी कमी ना हो और आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) कार्ड के द्वारा देश के किसी भी स्थान पर स्वास्थ्य का स्थिति तथा इलाज का विवरण आसानी से एक क्लिक में देखा जा सकता है इसकी आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से पूरी होती है।

Health ID Card 2025 के विशेषताएं | आभा कार्ड की विशेषताएं

  • स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल रूप में हेल्थ आईडी कार्ड सुरक्षित रखता है।
  • और इस कारण से इलाज के दौरान डॉक्टर को काफी ज्यादा सहायता होता है।
  • Health आईडी कार्ड के द्वारा अस्पताल में लाइन लगने से आप लोगों को राहत मिलेगा।
  • 14 अंक का यूनिक नंबर हेल्थ आईडी कार्ड पर रहता है।
  • हेल्थ आईडी कार्ड आधार कार्ड से लिंक रहता है।
  • हेल्थ आईडी कार्ड के द्वारा मेडिकल रिपोर्ट और ब्लड ग्रुप तथा अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी एक ही क्लिक में एक्सेस किया जा सकता है।

Health ID Card 2025 के लिए लगने वाला डॉक्यूमेंट

हेल्थ आईडी कार्ड को 2025 में आवेदन करने हेतु आपके पास में निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होना आवश्यक है ।

  • आपका आधार कार्ड
  • आपका पहचान पत्र
  • आपका मोबाइल नंबर इत्यादि

Health ID Card 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? Abha card kaise banaye Online 2025

Health आईडी कार्ड बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप लोगों को निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना आवश्यक है ।

  • ABHA Card 2025 ऑनलाइन बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप सब लोग सबसे पहले सरकारी पोर्टल पर प्रवेश कीजिए।
Health ID Card 2025
  • यहां पर आ जाने के बाद आप लोग “Create ABHA Address” बटन पर क्लिक कर दीजिए ।
Health ID Card 2025
  • फिर “Create Your ABHA Using Aadhaar” विकल्प पर प्रवेश कीजिए ।
  • और नया पेज में आधार संख्या दर्ज कीजिए।
  • स्क्रीन पर दिया गया Captcha कोड को अच्छी तरह से दर्ज कीजिए।
  • एवं आप लोग नेक्स्ट विकल्प पर क्लिक कीजिए ।
Health ID Card 2025
  • उसके बाद ओटीपी सत्यापन कीजिए ।
  • फिर हेल्थ आईडी कार्ड बनाने वाले एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे गए जानकारी को दर्ज कीजिए ।
  • लगने वाला आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड कीजिए।
  • अंत में आप SUBMIT के विकल्प पर क्लिक कीजिए ।
  • फिर ABHA CARD तैयार हो जाएगा ।
  • तो डाउनलोड करने हेतु डाउनलोड ABHA CARD ऑप्शन पर क्लिक करके या डाउनलोड कीजिए।

Health ID Card 2025 Apply Link

Health ID Card 2025 Apply Direct LinkApply Button Click Now
Health ID Card 2025 OfficialOfficial Website Button Click Now
Whatsapp Button Click NowHome Page Button Click Now

Health ID Card 2025 FAQs

Q. 1 क्या भारत के रहने वाले प्रत्येक नागरिक हेल्थ आईडी कार्ड जिसे अभा कार्ड के नाम से जाना जाता है यह बना सकते हैं?

YES भारत के रहने वाले प्रत्येक नागरिक यह कार्ड को आसानी से बना सकते हैं

Q. 2 क्या हेल्थ आईडी कार्ड और अभा कार्ड दोनों अलग-अलग है?

जी नहीं हेल्थ आईडी कार्ड और अभा कार्ड दोनों एक ही है । यह दोनों अलग-अलग बस नाम है कार्ड एक ही है।

Rajiv

मेरा नाम राजीव है। में इंजीनियरिंग करता हु। में दिव्यजोश में लेटेस्ट सरकारी जॉब , योजना के बारे में कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment