HDFC FD Rates : अपने पैसे को सही जगह सुरक्षित निवेश करना हर कोई चाहता हैं, इसलिए सभी लोग बैंक को सबसे सुरक्षित विकल्प मानते है. ऐसे में बैंक में पैसा रखने से न केवल सुरक्षा मिलती है, बल्कि उस पर ब्याज का लाभ भी मिलता है. देश की सबसे बड़ा निजी बैंक एचडीएफसी बैंक को तो आप जानते ही होंगे, जो कई फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम्स प्रदान करता है. हाल ही में बैंक ने अपनी एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं, जिससे ग्राहकों को अब पहले से ज्यादा प्राॅफिट होगा.
एचडीएफसी बैंक के लेटेस्ट FD रेट्स
- एचडीएफसी बैंक ने 3 करोड़ से 5 करोड़ रुपये तक के डिपॉजिट पर आम ग्राहकों को 7.40% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.9% ब्याज देने की घोषणा की है.
- 7 से 29 दिन की एफडी पर ब्याज दर 4.75% है.
- 30 से 45 दिन की एफडी पर ब्याज दर 5.50% है.
- 46 से 60 दिन की एफडी पर 5.75% ब्याज मिलेगा.
- 61 से 89 दिन की एफडी पर ब्याज दर 6% है.
- एचडीएफसी बैंक 7 दिन से लेकर 10 तर साल तक की अवधि के लिए कई एफडी योजनाएं देता है, जिससे ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से निवेश कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते है.
HDFC बैंक ने MCLR में किया बदलाव
7 जनवरी 2025 को एचडीएफसी बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में बदलाव किया है.
- 6 महीने की MCLR अब 9.50% से घटाकर 9.45% हो गया है.
- 1 महीने की MCLR 9.20% पर ही बनी हुई है.
- 3 महीने की MCLR 9.30% ही है.
- 1 साल की MCLR 9.50% से घटकर 9.45% की गई है.
- 2 और 3 साल की MCLR 9.45% पर बनी हुई है.
एक्सिस बैंक में एफडी पर रिटर्न
एक्सिस बैंक 3 करोड़ से 5 करोड़ रुपये की एफडी पर आम ग्राहकों को 1 साल और 24 दिन की अवधि के लिए 7.30% ब्याज दे रहा है.
2 से 30 महीने की एफडी पर 7% ब्याज मिलेगा. सीनियर सिटीजन को 1 साल और 24 दिन की एफडी पर 7.80% और 2 से 30 महीने की एफडी पर 7.50% ब्याज मिलेगा.
SBI में एफडी पर रिटर्न
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 3 करोड़ रुपये या उससे अधिक की एफडी पर
आम ग्राहकों को 7% तक और सीनियर सिटीजन को 1 से 2 साल की अवधि के लिए 7.50% ब्याज दे रहा है.