EPS 95 Pension: पेंशनधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, आ गया यह नया अपडेट

By Divya Josh

Published On:

EPS 95 Pension

EPS 95 Pension: कर्मचारी पेंशन योजना (EPS95) के तहत पेंशन पाने वाले लाखों लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी की बात है.दरसल सरकार ने EPS95 के तहत मिलने वाली पेंशन को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. वर्तमान में इस योजना के तहत न्यूनतम पेंशन ₹1,000 प्रति माह है, जिसे बढ़ाकर ₹3,000 प्रति माह करने पर विचार किया जा रहा है. अगर यह प्रस्ताव लागू होता है, तो लगभग 65 लाख पेंशनभोगियों को इसका फायदा मिल सकता है.

EPS95 पेंशन योजना क्या है?

EPS95 का मतलब है Employees’ Pension Scheme 1995, जिसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा चलाया जाता है. इस योजना का उद्देश्य निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद आर्थिक सहायता के रूप में पेंशन प्रदान करना है. इस योजना में कर्मचारी और नियोक्ता दोनों योगदान करते है.

EPS95 पेंशन बढ़ोतरी की मुख्य बातें

  • EPS95 पेंशन बढ़ोतरी से वर्तमान न्यूनतम पेंशन ₹1,000 से बढ़ाकर ₹3,000 होगी.
  • इस बढ़ोतरी से करीब 65 लाख पेंशनभोगियों लाभ मिलेगा.
  • इस प्रस्ताव पर वित्त मंत्रालय विचार कर रहा है.
  • नई पेंशन लागू होने की तारीख अभी तय नहीं हुई है.

EPS95 पेंशन बढ़ाने की जरूरत क्यों है?

  • पिछले 10 सालों में महंगाई काफी बढ़ गई है, ₹1,000 की पेंशन में गुजारा करना मुश्किल हो गया है.
  • पेंशन बढ़ने से पेंशनभोगियों का जीवन स्तर सुधरेगा.
  • वृद्धावस्था में आर्थिक सुरक्षा निश्चित करना.
  • सरकारी कर्मचारियों की तुलना में EPS95 पेंशन काफी कम है.

EPS95 पेंशन का इतिहास

  • EPS95 के तहत न्यूनतम पेंशन की शुरुआत 2014 में हुई थी. उस समय न्यूनतम पेंशन ₹1,000 तय की गई थी, तब से अब तक इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ.
  • 2022 में श्रम मंत्रालय ने इसे ₹2,000 करने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन इसे मंजूरी नहीं मिली थी.
  • फिर 2025 में अब ₹3,000 करने का नया प्रस्ताव आया है.

EPS95 पेंशन के प्रकार

EPS95 के तहत निचे दिए हुए अलग अलग पेंशन उपलब्ध है.

  1. सुपरएन्युएशन पेंशन: 58 साल की उम्र के बाद मिलने वाली पेंशन
  2. अर्ली पेंशन: 50-58 साल की उम्र में ली गई पेंशन
  3. विकलांगता पेंशन: स्थायी विकलांगता पर मिलने वाली पेंशन
  4. विधवा पेंशन: कर्मचारी की मृत्यु के बाद पत्नी या पति को मिलने वाली पेंशन
  5. बाल पेंशन: कर्मचारी की मृत्यु के बाद बच्चों को मिलने वाली पेंशन
  6. अनाथ पेंशन: माता-पिता दोनों की मृत्यु होने पर बच्चों को मिलने वाली पेंशन

EPS95 पेंशन बढ़ोतरी के लिए क्या करना होगा?

पेंशनभोगियों को इसके लिए अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी, लेकिन इसके लिए कुछ बातें ध्यान रखनी आवश्यक है.

  1. अपने EPFO खाते को आधार से लिंक करे.
  2. अपना बैंक खाता EPFO में अपडेट रखे.
  3. हर साल जीवन प्रमाण पत्र जमा करे.
  4. EPFO की वेबसाइट पर नई जानकारी देखते रहे.

Divya Josh

I am a blogger with 4 years of experience in content writing. I have published articles related to Yojana, Bharti, and the latest updates.

Leave a Comment