DA Rates Table : किसको सैलरी कितना दिया जाएगा? यहां देखें, नया चार्ट हुआ जारी

By Rajiv

Published On:

DA Rates Table

DA Rates Table : दोस्तों आप सभी लोगों को अच्छी तरह से मालूम होना चाहिए कि हमारे भारत देश में केंद्रीय कर्मचारियों तथा पेंशन भोगियों के वेतन और पेंशन के लिए महंगाई भत्ता का सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रहता है। ऐसा इसलिए क्योंकि महंगाई भत्ता के आधार पर हमारे भारत देश में केंद्रीय कर्मचारियों तथा पेंशन भोगियों को सैलरी उपलब्ध करवाया जाता है।

तो ऐसे में हम आप सभी लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से बताना चाहते हैं कि भारत सरकार के द्वारा देश के प्रत्येक केंद्रीय कर्मचारी और पेंशन भोगियों को वेतन दिया जाता है। तथा इसके साथ ही पेंशन भी दिया जाता है। यह पैसा सरकार के द्वारा AICPI इंडेक्स के आधार पर उपलब्ध करवाया जाता है। साथ ही हर बार बदलाव भी इंडेक्स में होता है।

तो अगर आप लोग भी केंद्रीय कर्मचारी हैं या आप लोग भी पेंशन भोगियों हैं तो आप सभी लोगों के लिए महंगाई भत्ते से जुड़ी बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी सामने निकालकर आया है। जिसके बारे में पूरी विस्तार पूर्वक आगे जानकारी उल्लेखित की गई है।

क्या है नया अपडेट? – DA Rates Table

DA Rates Table के अंतर्गत आखिर नया अपडेट क्या है इसकी चर्चा यहां पर किया जाएगा तो आप लोगों को बताना चाहते हैं कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि सरकार AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर महंगाई भत्ता लागू करने वाली है जो कि महंगाई भत्ता 50% तक आ सकता है।

और सभी कर्मचारियों की सैलरी में तथा पेंशन में काफी ज्यादा बदलाव हो सकता है जो कि कुछ साल का महंगाई भत्ता का डाटा देखा जाए तो इसकी जानकारी नीचे बिस्तर पूरा कुछ इस प्रकार से है-

    • जुलाई में 31% और जनवरी में 28% साल 2021 में था।
    • जनवरी में 34% साल 2022 में था।
    • जुलाई में 46% और जनवरी में 42% साल 2021 में था।

    महंगाई भत्ता में वृद्धि के साथ फायदे भी होंगे – DA Rates Table

    DA Rates Table के अंतर्गत हम आप लोगों को बताना चाहते हैं कि महंगाई भत्ता में वृद्धि तो होने वाला है इसके साथ फायदा भी आप सभी लोगों को होने वाला है जिसकी जानकारी निम्नलिखित है।

    सैलरी में होगी बढ़ोतरी

    DA Rates Table के साथ आप लोगों को बताना चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ ₹500 जिन कर्मचारियों का वेतन है उन्हें वर्तमान में महंगाई भत्ता सरकार के द्वारा ₹16,790 रुपया दिया जा रहा है साथ ही अगर 50 परसेंट महंगाई भत्ता हो जाता है तो पहले जैसा ही ₹18,250 पक्का यह हो जाएगा इसके साथ ही कर्मचारियों के वेतन में हर महीने 1460 रुपए की अतिरिक्त वृद्धि भी होने वाला है।

    पेंशन में सुधार

    आप सभी पेंशन भोगियों को हम बताना चाहते हैं बहुत ही बड़ी खुशखबरी की खबर है की आप लोगों के आय में भी महंगाई भत्ते के अनुपात में वृद्धि होने वाला है जिसके कारण पेंशन भोगियों के जीवन स्तर में सुधार काफी ज्यादा होने वाला है और उनके ऊपर से महंगाई का प्रभाव भी काफी ज्यादा काम आसानी से देखने को मिलेगा।

    एचआरए (हाउस रेंट अलाउंस) में बदलाव

    अगर वर्तमान में 50% या इससे अधिक महंगाई भत्ता हो जाता है तो सरकार हाउस रेंट अलाउंस भी रिवाइज करेगी जिसके कारण केंद्रीय कर्मचारियों को घर के किराए से भी राहत मिल जाएगा।

    कब होगा डीए वृद्धि का ऐलान – DA Rates Table

    भारत सरकार के द्वारा कर्मचारियों की महंगाई भत्ते का ऐलान जैसे ही किया जाता है तो इस ऐलान के कारण देश के लगभग लाखों कर्मचारियों तथा पेंशन भोगियों को राहत आसानी से प्राप्त हो जाएगा और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि महंगाई भत्ते की घोषणा मार्च 2025 तक या सितंबर 2025 तक भारत सरकार के द्वारा कर दिया जाएगा।

    साथ ही मार्च तक जनवरी 2025 हेतु महंगाई भत्ता लागू हो सकता है लेकिन इस को लेकर सरकार के द्वारा कोई ऑफीशियली घोषणा नहीं किया गया।

    महंगाई भत्ता बढ़ने का असर -DA Rates Table

    महंगाई भत्ता बढ़ाने का भी असर है और इसकी जानकारी विस्तार पूर्वक आप नीचे उदाहरण से समझे।

    • ₹36,500 बेसिक सैलरी
    • 16,790 रूपया मौजूद DA
    • अगर 50% DA होगा तो ₹18,250 हो जाएगा
    • और महीने के वृद्धि ₹1460 रुपए होगा।
    • ₹50,000 बेसिक सैलरी
    • ₹23,000 मौजूदा DA
    • ₹25,000 हो जाएगा DA 50% होने पर
    • ₹2,000 महीने में वृद्धि होगा

    Rajiv

    मेरा नाम राजीव है। में इंजीनियरिंग करता हु। में दिव्यजोश में लेटेस्ट सरकारी जॉब , योजना के बारे में कंटेंट लिखता हु।

    Leave a Comment