DA Hike: बड़ी खुशखबरी 4% बढ़ा महंगाई भत्ता सभी कर्मचारियों की हुई मौज

By Divya Josh

Published On:

DA Hike

DA Hike : यदि अगर आप सभी एक सरकारी कर्मचारी है तो आप लोगों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी सरकार के द्वारा दे दिया गया है। जो कि हम आप लोग को इस पोस्ट के द्वारा बताना चाहते हैं कि 4% महंगाई भत्ता बढ़ चुका है। जी हां आप लोग यहां सही बात सुन पा रहे हैं तो आज का हमारा यह आर्टिकल सभी कर्मचारियों के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है।

साथ ही साथ हम आप लोगों को इस पोस्ट के द्वारा विस्तार से DA Hike के लेटेस्ट अपडेट के बारे में बताएंगे। एवं आप लोगों को बता दे कि बढ़े हुए भत्ता का ऐलान वित्त मंत्री के द्वारा किया गया है बाकी इससे जुड़ी सभी जानकारी चलिए नीचे विस्तार से जानने का प्रयास करते हैं।

कर्मचारियों की सैलरी का अहम हिस्सा है डीए 

DA Hike के तहत आप लोगों को बताना चाहते हैं कि कर्मचारी को DA ग्रोस सैलेरी में एक अहम हिस्से के तौर पर दिया जाता है साथ ही साथ कर्मचारियों के लिए DA बढ़ोतरी बहुत ही महत्वपूर्ण है जब भी कर्मचारी का सैलरी आता है तो उसमें सबसे बड़ा योगदान बेसिक सैलरी का होता है इसी के आधार पर अन्य भत्ता निर्धारित होता है एच आर ए टी ए के अलावा DA HIKE महत्वपूर्ण होता है जो बढ़ती महंगाई के हिसाब से कर्मचारियों की सैलरी में जुड़ जाता है।

1 अप्रैल से लागू होगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता

DA Hike के तहत हम आप लोगों को बता दें कि पश्चिम बंगाल के सरकार के द्वारा डीजे में 4% बढ़ोतरी किया गया है जो की सभी कर्मचारी वर्ग के लिए यह बढ़ोतरी काफी ज्यादा जरूरी था एवं भट्टाचार्य के द्वारा इसका ऐलान कर दिया गया है।

साथ ही साथ हम आप लोगों को बताना चाहते हैं कि इसको 1 अप्रैल 2025 से सफलतापूर्वक लागू भी कर दिया जाएगा जो कि पहले 14% महंगाई भत्ता था अब 18% हो जाएगा इससे कर्मचारियों को काफी ज्यादा लाभ होने वाला है।

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी

DA HIKE NEW का केंद्र सरकार के कर्मचारी भी काफी ज्यादा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो हम आपको बताना चाहते हैं कि केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों को भी बहुत ही बड़ी खुशखबरी होली से पहले ही मिलने वाला है। All India consumer price index के आंकड़े अभी बाकी भी है।

यानी दिसंबर के आंकड़े आने के बाद कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पूरी तरह से कंफर्म होने वाला है और नवंबर तक के आंकड़े अभी तक फिलहाल आए हैं 3% बढ़ोतरी इन आंकड़ों के मुताबिक कंफर्म हो चुका है लगभग।

56 फीसदी हो जाएगा महंगाई भत्ता

DA Hike के अंतर्गत हम आप लोग को बता दे की AICPI का आंकड़ा नवंबर तक का आ चुका है और नवंबर के आंकड़े अक्टूबर वाले ही स्थिर रहे हैं तथा 0.49% के वृद्धि नवंबर के महंगाई घर में हुआ है और इसके कारण DA 55.5 कॉकरोच कर दिया गया है तथा ऊपर पहुंचे DA 56 अब गिना जाएगा अथवा की 3% वृद्धि कर्मचारियों के DA में अब तय हो चुका है अब 56% तक हो जाएगा और जनवरी 2025 से प्रभावित माना जाएगा।

सैलरी में होगी 11880 रुपये की बढ़ौतरी

DA Hike के अंतर्गत आपको बता दे कि केंद्रीय कर्मचारियों के बेसिक सैलरी 18000 रुपए तथा अधिकतर सैलरी 250000 रुपया मिलती है और इस सैलरी का DA पर निर्भर करेगा अगर बेसिक सैलरी 33000 रुपए है तो उन लोगों को 17490 रुपए सैलरी में 53% महंगाई भत्ता मिलते है।

साथ ही साथ अगर 56% महंगाई भत्ता हो जाता है तो कर्मचारी को 18480 रुपए DA के मिलेंगे अथवा की 990 रुपए मंथली बढ़ोतरी होने वाला है एवं 1 साल की देखा जाए तो 11880 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज होने वाला है।

Divya Josh

I am a blogger with 4 years of experience in content writing. I have published articles related to Yojana, Bharti, and the latest updates.

Leave a Comment