Bina Job Card Ke PM Awas Gramin Apply Online Kaise Kare 2025: बिना जॉब कार्ड के पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

By Rajiv

Published On:

Bina Job Card Ke PM Awas Gramin Apply Online Kaise Kare 2025

Bina Job Card Ke PM Awas Gramin Apply Online Kaise Kare 2025 : दोस्तों यदि अगर आप सभी लोग एक श्रमिक/मजदूर हैं। और आप लोगों के पास में अगर रहने के लिए पॉकेट का मकान नहीं है। तो इसके लिए भारत सरकार के द्वारा शुरू किया गया पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए अगर आप लोग ऑनलाइन आवेदन करने जाते होंगे। तो वहां पर आप सभी लोगों से जॉब कार्ड नंबर की मांग जरूर की जा रही होगी।

तो इस स्थिति में अगर आप सभी लोगों के पास में जॉब कार्ड नंबर उपलब्ध नहीं है। तो आप सोच रहे होंगे कि हम अब पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं। तो आप लोगों का यह भ्रम बिल्कुल दूर हो चुका है। क्योंकि अगर आप सभी लोगों के पास में जॉब कार्ड नंबर नहीं है, फिर भी इस योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे। जिसकी पूरी जानकारी नीचे उल्लेखित की गई है।

Bina Job Card Ke PM Awas Gramin Apply Online Kaise Kare 2025 Overview

Name Of ArticleBina Job Card Ke PM Awas Gramin Apply Online Kaise Kare 2025
क्या सच में बिना जॉब कार्ड पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए आवेदन कर सकते हैं?Yes
Name Of The Yojana PM Awas Gramin Yojana 2025
फायदाश्रमिक/मजदूर को रहने के लिए पक्के का मकान बनाना हेतु सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता के तौर पर राशि उपलब्ध करवाया जाएगा।
Bina Job Card Ke PM Awas Gramin Apply Modeऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे।
USEFULसभी श्रमिक/मजदूर के लिए

Bina Job Card Ke PM Awas Gramin Apply Online Kaise Kare 2025 के लाभ

दोस्तों भारत देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा संचालित किया गया प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभार्थी लोगों को 1,20,000 रुपए की आर्थिक सहायता पक्के का मकान बनाने के लिए दिया जाता है। जो कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मिली हुई जानकारी के तहत जॉब कार्ड धारक को पीएम आवास योजना के तहत पूरे 1,20,000 रूपया सरकार के द्वारा दिया जाएगा।

जो की शौचालय के लिए अलग से ₹12000 भी मिलेगा। साथ ही आवास में लगे मजदूर का खर्च मनरेगा के अंतर्गत 18000 रुपए भी आप लोगों को दिया जाएगा। इस प्रकार से कुल मिलाकर आप सभी लोगों को ₹1.5 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा।

Bina Job Card Ke PM Awas Gramin Apply Online Kaise Kare 2025 के दस्तावेज

बिना जॉब कार्ड का पीएम आवास योजना ग्रामीण का आवेदन करने के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की पूर्ति करना आवश्यक है।

  • आप लोगों का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड आपका
  • आवेदकों का बैंक के विवरण
  • घर का फोटो भी चाहिए
  • परिवार में उपलब्ध सभी सदस्य का आधार कार्ड भी चाहिए
  • और आधार कार्ड से मोबाइल नंबर भी लिंक होना चाहिए
  • और वह मोबाइल नंबर आपके पास में उपलब्ध चाहिए

How To Without Job Card Ke PM Awas Gramin Apply Online Kaise Kare 2025 Step By Step

  • अगर आप सभी लोगों के पास में जॉब कार्ड नंबर उपलब्ध नहीं है।
  • और आप पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आप सभी पीएम आवास योजना ग्रामीण का ऑफिशियल वेबसाइट https://pmayg.nic.in पर प्रवेश कर जाएंगे।
  • यहां पर प्रवेश कर जाने के बाद आप सभी लोग AwaasPlus 2024 विकल्प पर क्लिक कर देंगे।
  • एवं नए स्टेप में एप्लीकेशन तथा आधार कार्ड की AadhaarFaceRD को सफलतापूर्वक डाउनलोड कर लेंगे।
  • इसके बाद आप लोग आवास प्लस 2025 एप्लीकेशन को ओपन कर लेंगे।
Bina Job Card Ke PM Awas Gramin Apply Online Kaise Kare 2025
  • फिर नए पेज में आधार नंबर को सही से दर्ज करेंगे।
  • और AUTHENTICATE बटन पर आप लोग क्लिक कर देंगे।
Bina Job Card Ke PM Awas Gramin Apply Online Kaise Kare 2025
  • चेहरा को अच्छी तरह से दिखाकर आधार कार्ड की ऑथेंटिकेट प्रक्रिया आप लोग पूरा करेंगे।
  • और पीएम आवास योजना के एप्लीकेशन फॉर्म अपने डिवाइस पर प्राप्त करेंगे।
  • तो एप्लीकेशन फॉर्म में सभी पूछी गई आवश्यक विवरण को बिना गलती किए हुए आप सही-सही दर्ज करेंगे।
  • इस पोस्ट के माध्यम से बताया गया सभी दस्तावेज को पीडीएफ फॉर्मेट में स्कैन करके आप लोग एप्लीकेशन फॉर्म में अपलोड कर देंगे।
  • और लाइव फोटो क्लिक करने के बाद फाइनल सबमिट विकल्प पर क्लिक कर देंगे।
  • और आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक जमा कर देंगे।

Rajiv

मेरा नाम राजीव है। में इंजीनियरिंग करता हु। में दिव्यजोश में लेटेस्ट सरकारी जॉब , योजना के बारे में कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment