Bihar Land Survey online 2025: बिहार जमीन सर्वे 2025, जनवरी से जमाबंदी का आधार लिंक किया जायेगा, बेनामी जमीन पर लगाम

By Divya Josh

Published On:

Bihar Land Survey online

Bihar Land Survey 2025: यदि आपने भी पुरानी जमींन समज के सरकारी जमीन  पर खुद का घर बनाये है या कुछ व्यवसाय कर रहे है तो फिर ये रिपोर्ट आपको पढ़ना चाहिए। जमीन सर्वे के बाद आप पे कुछ एक्शन लिया जायेगा या नहीं यह जानने के लिए ये आर्टिकल अंत तक पढ़े। हमने आपको विस्तार से बिहार जमीन सर्वे 2025 रिपोर्ट की पूरी जानकारी प्रदान की है ताकि आपको Bihar Land Survey Latest Upate के बारे जान सके।

इस आर्टिकल मे हमने आपको विस्तार से Bihar Land Survey और बिहार जमीन सर्वे 2025 जरुरी डॉक्यूमेंट्स सहित सरकार जमीन की सी.ओ  द्धारा की जाने वाली जांच संबंधी रिपोर्ट की जानकारी प्रस्तुत करेगें।

आर्टिकल के अंत में हमने इम्पोर्टेन्ट लिंक प्रदान की है वहा से आप ऑफिसियल जानकरी ले सकते है।

Bihar Land Survey 2025 – Overview

आर्टिकल का नाम बिहार जमीन सर्वे 2025
आर्टिकल का प्रकार Latest Update
आर्टिकल किसके लिए है सभी बिहारी के लिए
Detailed Information of Bihar Land Survey?Please Read The Article Completely.

सरकारी खाली जमीन पर पक्के घर बनाने वालो का Bihar Land Survey online 2025 मे क्या होगा, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट – Bihar Land Survey?

बिहार जमीन सर्वे 2024-25 को लेकर बड़ी खबर आ रही है, हम आपको Bihar Land Survey online 2025 विस्तृत जानकारी प्रदान करना चाहते है।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए ऐसे करें आवेदन

Bihar Land Survey Online – संक्षिप्त रिपोर्ट

नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिकल में बिहार जमीन सर्वे 2024-25 में क्या निर्णय लिया जायेगा और बेनामी जमीन पर लगाम के लिए सरकार क्या एक्शन लेगी उसकी विस्तृत जानकरी देंगे।  बिहार राज्य मे जमीन सर्वे 2024-25 का काम अब जुलाई 2026 में शुरु होगा।

इस जमीन सर्वे मे सरकारी जमीन पर घर बनाने वालो पे सरकार द्वारा आधार से लिंक होगी जमाबंदी .

बिहार में जमीन सर्वे की समय सीमा बढ़ी जुलाई 2026 में ख़त्म होगा भूमि सर्वेक्षण, अब आधार से लिंक होगी जमाबंदी

बिहार में जमीन सर्वे की समय सीमा बढ़ाकर जुलाई 2026 कर दी गई है राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने नया लक्ष्य निर्धारित किया है। जनवरी से जमाबंदी को आधार से लिंक किया जाएगा, जिससे बेनामी जमीनों पर नियंत्रण किया जा सके। जमीन सर्वे में देरी के कारण सरकार बार-बार समय सीमा बढ़ा रही है।

बिहार जमीन सर्वे ऑनलाइन 2025 – कौन से दस्तावेजों को दिखाना होगा?

  • जमीन की रजिस्ट्री पेपर,
  • जमीन की दाखिल – खारिज रसीद,
  • खतियान,
  • लगान रसीद,
  • जमीन नक्शा आदि।

सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, सी.ओ द्वारा “सरकारी जमीन” की जांच का तरीका

सर्वे रिपोर्ट के आधार पर सी.ओ द्वारा सभी पंचायतों में सरकारी जमीन की पैमाइश करवाई जाएगी। इसके अंतर्गत:

विवाद व अतिक्रमण की पहचान:

  • सरकारी जमीन पर किसी प्रकार के विवाद या अवैध अतिक्रमण की स्थिति का पता लगाया जाएगा।
  • अतिक्रमण के मामलों का समाधान किया जाएगा।

सर्वे टीम की भूमिका:

  • गांवों में स्थित सरकारी जमीन की रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

अतिक्रमण मुक्त प्रक्रिया:

  • जिन जमीनों पर अवैध कब्जा पाया जाएगा, उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
  • यह प्रक्रिया सरकारी जमीन को सुरक्षित रखने और उसके सही उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए की जाएगी।

Bihar Jamin Survey Online: बिहार में जमीन सर्वे कैसे करायें?

बिहार में भूमि सर्वेक्षण सभी भूस्वामियों के लिए अनिवार्य है। यह सर्वेक्षण विभिन्न मौजों में कैंपों के माध्यम से किया जा रहा है, जहां कानूनगो, अमीन और बंदोबस्त अधिकारी नियुक्त हैं। यदि कोई व्यक्ति अपनी जमीन का सर्वे करवाना चाहता है, तो उसे दो फॉर्म भरने होंगे: स्वघोषणा प्रपत्र 2 और वंशावली प्रपत्र 3 (1)। इन फॉर्मों को भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करना होता है, जिसके बाद अमीनों द्वारा जमीन का सर्वेक्षण किया जाता है।

बिहार में जमीन सर्वे फॉर्म भरने की प्रक्रिया:

  1. स्वघोषणा प्रपत्र 2: इसमें जमीन की सभी जानकारी, जैसे रैयत का नाम, पिता का नाम, खाता, खेसरा, रकवा, जमीन का प्रकार, और उसकी प्राप्ति के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए।
  2. वंशावली प्रपत्र 3 (1): इस फॉर्म में अपनी वंशावली की जानकारी भरनी होती है।

फॉर्म भरने के बाद, इन्हें ऑफलाइन कैंप में या ऑनलाइन बिहार सरकार की पोर्टल पर जमा किया जा सकता है।

Bihar Jamin Survey Online Applyबिहार में जमीन सर्वे ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:

  1. आधिकारिक वेबसाइट https://dlrs.bihar.gov.in/ पर जाएं।
  2. “बिहार विशेष सर्वेक्षण संबंधित सेवाएं” लिंक पर क्लिक करें।
  3. स्वामित्व/धारित भूमि की स्वघोषणा हेतु प्रपत्र लिंक पर क्लिक करें और लॉगिन करें।
  4. ऑनलाइन फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी, भूमि विवरण और दस्तावेज़ अपलोड करें।
  5. आवेदन पत्र जमा करने के बाद, आवेदन की स्थिति ट्रैक करें।

Important Link

Home PageClick Here
Application StatusClick Here
Apply Online (New Link)Click Here
Form DownloadClick Here
वंशावली आवेदन पत्रClick Here
Check Sarve Camp DetailsClick Here
Official WebsiteClick Here

Divya Josh

I am a blogger with 4 years of experience in content writing. I have published articles related to Yojana, Bharti, and the latest updates.

Leave a Comment