Bihar KYP Registration 2025 : सरकार दे रही युवाओं को मुफ्त में कंप्यूटर सीखने का सुनहरा मौका

By Rajiv

Published On:

Bihar KYP Registration 2025

Bihar KYP Registration 2025 : बिहार राज्य के रहने वाले अगर आप लोग भी युवा हैं। और आप सभी लोगों को अगर बिल्कुल मुफ्त में ट्रेनिंग चाहिए। तो आप सभी लोगों के लिए बिहार सरकार के द्वारा Bihar KYP Registration 2025 को शुरू कर दिया गया है। बिहार KYP के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप सभी लोगों को बिहार सरकार के द्वारा बिल्कुल मुफ्त में कंप्यूटर सिखाया जाएगा।

जी हां बेसिक से लेकर एडवांस तक आप सभी लोगों को कंप्यूटर सीखने का सुनहरा मौका मिलने वाला है। तो इस मौका को आप सभी लोग हाथ से न जाने दे, इसके साथ ही बिहार KYP रजिस्ट्रेशन 2025 की पूरी प्रक्रिया आप सभी को इस आर्टिकल के द्वारा विस्तार से ग्रहण करना होगा। और Registration करने के बाद आप सभी आसानी से कंप्यूटर सीखने का अवसर प्राप्त कर पाएंगे।

Bihar KYP Registration 2025 Overview

Name Of The ArticleBihar KYP Registration 2025
बिहार KYP किसके द्वारा शुरू किया गया हैबिहार सरकार के द्वारा शुरू किया गया है
Bihar KYP Registration 2025 कौन कर सकता हैबिहार के रहने वाले सभी युवाओं
Benefits आपको बिल्कुल मुफ्त में स्किल ट्रेनिंग मिलेगा यानी कि कंप्यूटर सीखने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।
आवेदन साधनऑनलाइन
आवेदन किंजलेख के अंत में देंगे
More DetailsPlease Read This Article

Bihar KYP Registration 2025 के लाभ

Bihar KYP Registration 2025 के अंतर्गत बिहार राज्य के रहने वाले सभी युवाओं को विभिन्न लाभ बिहार के सरकार श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा दिया जाएगा।

  • आप सभी युवाओं को निशुल्क स्किल ट्रेनिंग मिलने वाला है।
  • इसके साथ ही कंप्यूटर के बुनियादी से लेकर एडवांस कौशल तक की प्रशिक्षण मुफ्त में प्राप्त होगा।
  • एवं व्यक्तित्व को निखारने तथा इन्हें पेशावर माहौल के लिए तैयार करने पर जोर दिया जाएगा।
  • आप सभी लोग ट्रेनिंग पूरा कर लेते है तो बिल्कुल मुफ्त में प्रमाण पत्र भी मिलने वाला है।
  • इसकी सहायता से आप सभी आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

Bihar KYP Registration 2025 के पात्रता

Bihar KYP Registration 2025 के लिए बिहार सरकार के द्वारा कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी तय किया गया है।

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए 15 से 25 साल उम्र सीमा रखा गया है।
  • आप लोग रजिस्ट्रेशन तभी कर सकते हैं, जब आप 10वीं 12वीं पास होंगे।
  • एवं बिहार राज्य के स्थान निवासी ही रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

Bihar KYP Registration 2025 के डॉक्यूमेंट

  • यदि लागू है तो जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • पैन कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • सिग्नेचर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासबुक
  • 10वीं 12वीं की मार्कशीट
  • इत्यादि डॉक्यूमेंट

How to Apply For Bihar KYP Registration 2025

  • Bihar KYP Registration 2025 के लिए आप सभी लोग को सबसे पहले योजना के अधिकारीक वेबसाइट पर आ जाना होगा।
Bihar KYP Registration 2025
  • और न्यू रजिस्ट्रेशन विकल्प का चयन करना होगा।
  • फिर पंजीकरण फार्म में पूछे गए आवश्यक जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • एवं आप लोग को लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त करना होगा।
  • फिर इसकी सहायता से पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
Bihar KYP Registration 2025
  • इसके बाद Apply Now बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म में जानकारी दर्ज करना होगा।
  • और सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देना होगा।
  • इसके बाद आवेदन सबमिट करके रसीद प्रिंट करना होगा।

आवेदन की स्थिति जांचने की प्रक्रिया : Bihar KYP Registration 2025

  • आपका आवेदन स्वीकृत हुआ है, कि नहीं इसके लिए स्टेटस चेक करने हेतु आप सभी को ऑफिशियली वेबसाइट पर आना होगा।
Bihar KYP Registration 2025
  • एवं एप्लीकेशन स्टेटस विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
Bihar KYP Registration 2025
  • फिर नए पेज में पंजीकरण नंबर और अन्य जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • तथा सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके स्टेटस चेक करना होगा।

Bihar KYP Registration 2025 Link

RegistrationClick Here
Status CheckClick Here

Rajiv

मेरा नाम राजीव है। में इंजीनियरिंग करता हु। में दिव्यजोश में लेटेस्ट सरकारी जॉब , योजना के बारे में कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment