How To Download Masked Aadhar 2025: आधार कार्ड चुटकीयों में घर डाउनलोड करें?

By Divya Josh

Published On:

How To Download Masked Aadhar 2025: आधार कार्ड चुटकीयों में घर डाउनलोड करें?

How To Download Masked Aadhar 2025 : नमस्कार दोस्तों सभी लोग इस डिजिटल दुनिया में अपने संपूर्ण व्यक्तिगत विवरण की सुरक्षा और सतर्क रहना चाहते हैं, तो इसके लिए सभी विकल्प में से सबसे बेहतरीन विकल्प मास्क्ड आधार कार्ड का आता है, आप लोग तो आधार कार्ड अवश्य डाउनलोड किए होंगे तो हम आपको बता दें कि मास्क्ड आधार कार्ड एक ऐसा कार्ड होता है जिसमें आधार नंबर पूरी तरह दिखाई नहीं देता है केवल और केवल अंतिम के 4 अंक दिखाई देता है।

इस आधार कार्ड की सहायता से केवल और केवल पहचान की तो पुष्टि आसानी से हो जाती है लेकिन आपकी जानकारी का दुरुपयोग कोई नहीं कर सकता है, जी हां बिल्कुल आप लोग सही खबर सुन पा रहे हैं साथ ही सबसे अच्छी बात यह है कि मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लग रहा है बिल्कुल मुफ्त में यह डाउनलोड किया जा सकता है।

How To Download Masked Aadhar 2025 यह क्या होता है & जरुरी क्यों हुई?

  • यह आधार कार्ड UIDAI द्वारा जारी किए गए एक वैकल्पिक फॉर्मेट होता है।
  • इस पर पूरा आधार नंबर नहीं बल्कि अंतिम का केवल चार अंक उपलब्ध रहता है.
  • इसमें आधार कार्ड की संख्या  “xxxx-xxxx”  के फॉर्मेट में छिपा रहता है
  • फोटो, नाम जन्मतिथि, QR कोड इस पर उपलब्ध रहता है.

Online mask aadhar card kaise download karen 2025

  • mask aadhar card kaise download karen 2025 के लिए आपको सर्वप्रथम अपने डिवाइस में क्रोम ब्राउजर ओपन कर लेना है. ओपन करने के बाद uidai.gov.in या https://eaadhaar.uidai.gov.in लिखकर या डायरेक्ट लिंक के माध्यम से सर्च कर लेना है.
  • अर्थात आपको इसके वेबसाइट पर चले जाना है.
  • यहां पर आ जाने के बाद ऊपर दिए गए भाषा विकल्प की सहायता से अंग्रेजी या हिंदी भाषा का चयन कर लेना है.
  • यह प्रक्रिया कंप्लीट होने पर स्क्रीन पर दिए गए डाउनलोड आधार बटन पर क्लिक कर देना है.
  • एवं नया पेज में सही-सही आधार नंबर को भर देना है.
  • और सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक करके ओटीपी सत्यापन कर लेना है.
  • जिसके बाद “Do you want a masked Aadhaar?” विकल्प पर टीक कर देना है.
  • और डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके यह डाउनलोड कर लेना है.

पासवर्ड कैसे भरें :- Masked Aadhar ओपन करने पर पासवर्ड मांगा जाएगा तो आपको अपने नाम का प्रथम चार अक्षर कैपिटल लेटर में दर्ज करना है और जन्मतिथि का साल दर्ज कर देना है.

जैसे :-

Name – Rahul Kumar

Date Of Birth :- 01-01-2005

तो पासवर्ड दर्ज करना है :- RAHU2005

Masked Aadhar Card Download

Official Website

Divya Josh

I am a blogger with 4 years of experience in content writing. I have published articles related to Yojana, Bharti, and the latest updates.

Leave a Comment