How to Create ABC ID Card Online 2025 : ABC ID Card OnlineKaise Banaye 2025?

By Rajiv

Published On:

How to Create ABC ID Card Online 2025

How to Create ABC ID Card Online 2025 : दोस्तों आज के इस वर्तमान समय में सभी छात्राओं को ABC ID Card बनवाना बेहद ही जरूरी हो चुका है यह आईडी कार्ड Academic Bank of Credit (ABC) से जुड़ा हुआ बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है यदि आप अभी विद्यार्थी हैं तो आपको हम बता दें कि एबीसी आईडी कार्ड की मान्यता सभी कॉलेज एवं स्कूल में है इसे बनवाना सभी छात्र एवं छात्राओं को अनिवार्य है।

तो यदि आप अभी तक अपना एबीसी आईडी कार्ड नहीं बनवाया है तो यह आर्टिकल ध्यानपूर्वक पढ़ने की आवश्यकता है इस आर्टिकल के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप जानकारी हम सभी लोगों को How to Create ABC ID Card Online 2025 के बारे में प्रदान करेंगे जिसे पढ़कर बिना कोई परेशानी का सामना किए हुए एबीसी आईडी कार्ड बना सकते हैं जिसके लिए ऑनलाइन की प्रक्रिया का उपयोग करना है।

How to Create ABC ID Card Online 2025 – यह क्या है और क्यों जरूरी है?

सर्वप्रथम दोस्तों आपको बताना चाहते हैं कि एबीसी आईडी कार्ड का पूरा नाम Academic Bank of Credit ID)  है भारत सरकार के तरफ से इसको शुरू किया गया है यह एक डिजिटल प्रणाली है राज्य के सभी छात्र एवं छात्राओं का पढ़ाई की सभी दस्तावेज इसमें डिजिटल रूप से संग्रहित एवं सुरक्षित रहती है राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020 अंतर्गत छात्राओं को फ्लैक्सिबल लर्निंग सिस्टम देने का इस कार्ड का मुख्य उद्देश्य है इसके कुछ प्रमुख फायदे निम्नलिखित है-

  • शैक्षणिक क्रेडिट का रिकॉर्ड डिजिटल रूप में सभी छात्रों का रहेगा।
  • विश्वविद्यालय या कॉलेज चेंज करते हैं तो छात्र अपने क्रेडिट को आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे।
  • डिग्री तथा डिप्लोमा का सर्टिफिकेट मान्यता देने में यह सहायक होता है।
  • स्थाई डिजिटल ID के रूप में एबीसी आईडी कार्ड कार्यरत है।
  • पढ़ाई के सभी सर्टिफिकेट को यह डिजिटल रूप से सुरक्षित रखता है,
  • जिसे जरूरत पड़ने पर कभी भी और कहीं भी एक्सेस किया जा सकता है।

How to Create ABC ID Card Online 2025 Step By Step

  • अधिकारिक वेबसाइट :-
    • यदि आप लोग भी ABC ID Card Online क्रिएट करना चाहते हैं.
    • अर्थात बनाना चाहते हैं,
    • तो इसके लिए अपने क्रोम ब्राउजर ओपन करना है.
    • एवं ABC ID Card लिखे कर करना है.
    • फिर प्रथम वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद इसका आधिकारिक वेबसाइट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
  • नया अकाउंट क्रिएट करें :-
    • वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद यदि यूजर आईडी और पासवर्ड आपके पास नहीं है,
    • तो  “साइन अप”  के बटन पर क्लिक कर देना है.
    • जिसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा.
    • जिसमें सभी जानकारी को दर्ज करके आप लोगों को नया अकाउंट क्रिएट कर लेना है।
  • लॉगिन करें:-
    • नया अकाउंट बन जाने के बाद Sign In वाला पेज पर आ जाना है.
    • एवं मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करके ओटीपी वेरीफिकेशन पूरा करना है.
    • जिसके बाद पोर्टल पर सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाएगा।
  • दस्तावेज चयन करें :-
    • लॉगिन जैसे ही हो जाता है इसके बाद दस्तावेज सत्यापन के लिए स्क्रीन पर दिख रहा दस्तावेज में से कोई एक दस्तावेज का चयन करना है.
    • जिसके बाद दस्तावेज के नंबर को दर्ज करके आगे बढ़ जाना है।
  • महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करें:-
    • अब आप लोगों के स्क्रीन पर नए पेज ओपन हो जायेगा जिसमें सभी व्यक्तिगत विवरण/जानकारी को सही-सही भर देना है.
  • KYC वेरिफिकेशन संपर्क करें:-
    • अब KYC (Know Your Customer) वेरिफिकेशन करने के लिए नया पेज में आधार नंबर भरना है.
    • इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहा  “Proceed with KYC” बटन पर क्लिक कर देना है.
    • एवं नया पेज में ओटीपी दर्ज करके सफलतापूर्वक केवाईसी वेरीफिकेशन कर लेना है.
  • शैक्षणिक विवरण को अच्छे से दर्ज करें:-
    • इसके बाद मैं पेज ओपन होने के बाद पढ़ाई से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को सही-सही भर देना है.
  • फाइनल सबमिट :-
    • सभी जानकारी सही-सही भर देने के बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.
    • जिसके बाद ABC Card सफलतापूर्वक जनरेट हो जाएगा.
    • अंत में आप इसे डाउनलोड व प्रिंट कर सकते हैं.

ABC ID कार्ड ऑनलाइन आवेदन

अधिकारीक वेबसाइट

Rajiv

मेरा नाम राजीव है। में इंजीनियरिंग करता हु। में दिव्यजोश में लेटेस्ट सरकारी जॉब , योजना के बारे में कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment